TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

ICC ODI Ranking: इमाम-उल-हक ने खिसकाई शुभमन गिल की जमीन, जानिए टॉप-10 में कहां हैं भारतीय बल्लेबाज

नई दिल्ली: आईसीसी मेन्स वनडे बैटिंग रैंकिंग में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने टॉप-4 स्थानों में से 3 पर कब्जा जमा लिया है। फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ताजा अपडेट में एक स्थान की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। 1 मई को इस स्थान पर भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल का कब्जा […]

ICC ODI Ranking Imam Ul Haq
नई दिल्ली: आईसीसी मेन्स वनडे बैटिंग रैंकिंग में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने टॉप-4 स्थानों में से 3 पर कब्जा जमा लिया है। फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ताजा अपडेट में एक स्थान की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। 1 मई को इस स्थान पर भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल का कब्जा था। इमाम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज के तीन मैचों के दौरान दो अर्धशतक लगाए। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने तीसरे मैच में 90 रन ठोके। उन्होंने 58 के औसत से 174 रन बनाए। इसके साथ ही पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी शीर्ष चार स्थानों पर आ गए हैं। बाबर आजम पहले, फखर जमां तीसरे और इमाम उल हक चौथे स्थान पर काबिज हैं। पाकिस्तान तिकड़ी के बीच दक्षिण अफ्रीका के रेसी वैन डेर डूसेन एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो दूसरे स्थान पर हैं।
और पढ़िए - ODI World Cup 2023: 5 अक्टूबर से शुरू हो सकता है वर्ल्ड कप, जानें किस दिन होगा IND vs PAK का महामुकाबला

हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम को भी फायदा 

न्यूजीलैंड पर पाकिस्तान की 4-1 सीरीज जीत के बाद पाकिस्तान के कई गेंदबाजों ने लंबी छलांग लगाई। जिसमें तेज गेंदबाज हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम शामिल रहे। रऊफ 9 विकेट लेकर श्रृंखला में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे। वह गेंदबाजों की रैंकिंग में 9 स्थानों के सुधार के साथ 42वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि वसीम तीन मैचों में अपने छह विकेट लेने के बाद शीर्ष 100 से 69वें स्थान पर आ गए।

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को फायदा 

अफरीदी ने श्रृंखला के दौरान आठ विकेट लिए। चौथे मैच में उनके 23 रन की शानदार नाबाद पारी ने उन्हें ऑलराउंडरों की सूची में 8 पायदान ऊपर 36वें स्थान पर पहुंचने में मदद की। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को भी फायदा हुआ है। तेज गेंदबाज मैट हेनरी पाकिस्तान के खिलाफ 5.68 की अच्छी इकॉनमी रेट से गेंदबाजों की रैंकिंग में एक स्थान की छलांग लगाते हुए चौथे स्थान पर पहुंच गए। स्टैंड-इन कप्तान टॉम लेथम सीरीज में 282 रनों के बाद बल्लेबाजों की रैंकिंग में आठ पायदान ऊपर चढ़कर 21वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि टीम के साथी विल यंग फाइनल में 87 रनों की शानदार पारी के बाद 24 पायदान ऊपर 75वें स्थान पर पहुंच गए।
और पढ़िए - IPL 2023: ‘वे आरसीबी के साथ गली क्रिकेट खेल रहे थे’ सूर्यकुमार यादव के फैन हुए सुनील गावस्कर, कही ये बात

टॉप-10 में कहां हैं भारतीय बल्लेबाज 

वनडे रैंकिंग में टॉप-10 में तीन भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं। इनमें शुभमन गिल 738 अंकों के साथ पांचवें, विराट कोहली 719 अंकों के साथ सातवें और रोहित शर्मा 707 अंकों के साथ नौवें स्थान पर काबिज हैं।

ये हैं दुनिया के टॉप-10 वनडे बल्लेबाज 

बाबर आजम पाकिस्तान- 886 अंक रेसी वेन डेर डूसेन साउथ अफ्रीका- 777 अंक फखर जमां पाकिस्तान- 755 अंक इमाम उल हक पाकिस्तान- 745 अंक शुभमन गिल भारत- 738 अंक डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया- 726 अंक विराट कोहली भारत- 719 अंक क्विंटन डी कॉक साउथ अफ्रीका- 718 अंक रोहित शर्मा भारत- 707 अंक स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया- 702 अंक
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---