T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के मैचों को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. मुस्तफिजुर रहमान को IPL से निकाले जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ICC से अपने मैचों को भारत से बाहर कराने की मांग की. बता दें कि भारत और श्रीलंका द्वारा टी20 वर्ल्ड कप होस्ट किया जा रहा है. BCB चाहती है कि उनके मैच भारत से श्रीलंका में शिफ्ट कर दिए जाए. लग रहा है कि बांग्लादेश की मांग पूरी नहीं होने वाली है और ICC ने एक नया प्लान तैयार किया है.
बांग्लादेश टीम को तगड़ा झटका
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ICC को भारत से बाहर मैच शिफ्ट कराने के लिए दो बार मेल किया. अब क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ICC बांग्लादेश के मैच भारत के बाहर शिफ्ट करने के मूड में नहीं है. ये बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए बड़ा झटका है. हालांकि, ICC ने मांग को ध्यान में रखते हुए बांग्लादेश टीम के वेन्यू बदलने के बारे में विचार किया है. कोलकाता और मुंबई के बजाय चेन्नई और तिरुवनंतपुरम में बांग्लादेश के वर्ल्ड कप मैच हो सकते हैं.
---विज्ञापन---
तमिलनाडु क्रिकेट असोसिएशन और केरला क्रिकेट असोसिएशन को ICC और BCCI ने संकेत दिए दिए हैं कि वो बांग्लादेश के लीग स्टेज के मैच चेन्नई और तिरुवनंतपुरम में शिफ्ट करने के बारे में सोच रहे हैं. TNCA और KCA ने सामने से अभी तक ICC से बात नहीं की है लेकिन बताया जा रहा है कि वो बांग्लादेश के मैच होस्ट करने के लिए तैयार हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: पंत के बाद वॉशिंगटन सुंदर भी होंगे वनडे सीरीज से बाहर? कप्तान शुभमन गिल ने दिया चोट पर अपडेट
बांग्लादेश के मैच कब और कहां होने वाले हैं?
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल अभी तक बदला नहीं है. मौजूदा शेड्यूल के अनुसार बांग्लादेश अपने शुरुआती तीन मैच कोलकाता और आखिरी लीग स्टेज मैच कोलकाता में खेलने वाला है. बांग्लादेश 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ने वाली है. उनका आखिरी मैच 17 फरवरी को मुंबई में होगा. अगर ICC उनके वेन्यू शिफ्ट करती है, तो तिरुवनंतपुरम में तीन और चेन्नई में 1 मैच हो सकता है, क्योंकि वो पहले से ही 7 मैच होस्ट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- SL vs PAK: वानिंदु हसरंगा की फिरकी में फंसा पाकिस्तान, श्रीलंका ने जीता तीसरा टी-20 मैच