TrendingPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

हर्षा भोगले ने चुनी साल की बेस्ट वनडे प्लेइंग 11, जसप्रीत बुमराह बाहर, भारत के इन 3 खिलाड़ियों को दी जगह

Harsha Bhogle’s ODI Team of The Year: साल 2025 का अंत हो रहा है. इस समय सभी दिग्गज अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 चुन रहे हैं. दिग्गज भारतीय कमेंटेटर हर्षा भोगले ने अब साल 2025 की वनडे फॉर्मेट की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 चुनी है. जिसमें उन्होंने जसप्रीत बुमराह को मौका नहीं दिया है. वहीं इस लिस्ट में वनडे फॉर्मेट की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है.

Harsha Bhogle’s ODI Team of The Year

Harsha Bhogle’s ODI Team of The Year: दिग्गज भारतीय कमेंटेटर हर्षा भोगले ने अपने क्रिकेट ज्ञान के लिए बहुत ही मशहूर हैं. भोगले ने अब 2025 में वनडे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 बनाई है. जिसमें भारत और न्यूजीलैंड के 3-3 खिलाड़ियों को जगह दी है. वहीं वेस्टइंडीज के भी 2 स्टार खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. इस लिस्ट में भोगले ने सिर्फ रनों और विकेटों की संख्या को देखकर ही चुना है. जिसके कारण ही कई नाम गायब नजर आ रहे हैं. 

हर्षा भोगले ने चुनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 

साल 2025 में रोहित शर्मा ने वनडे फॉर्मेट में बहुत ही कमाल का प्रदर्शन किया है. जिसके कारण ही सलामी बल्लेबाज के तौर पर वो नजर आ रहे हैं. वहीं हर्षा भोगले ने उनके जोड़ीदार के रूप में वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप को चुना है. वहीं नंबर 3 पर भारतीय सुपरस्टार विराट कोहली नजर आ रहे हैं. वहीं नंबर 4 पर इंग्लिश दिग्गज जो रूट नजर आ रहे हैं. इस साल उन्होंने वनडे में भी रनों की बारिश की है. वहीं नंबर 5 पर दक्षिण अफ्रीका के मैथ्यू ब्रीट्ज़के नजर आ रहे हैं. 

---विज्ञापन---

वहीं ऑलराउंडर के रूप में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल और मिचेल सैंटनर को भोगले ने जगह दी है. वहीं तेज गेंदबाजी के लिए मैट हेनरी को मौका मिला है. हेनरी ने साल 2025 में बहुत ही शानदार गेंदबाजी की है. इसके अलावा इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी इस टीम में नजर आ रहे हैं. वहीं वेस्टइंडीज के जेलन सील्स को भी टीम में मौका मिला है. वहीं मुख्य स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव को भोगले ने जगह दी है. जसप्रीत बुमराह ने इस साल वनडे नहीं खेला है. जिसके कारण ही वो इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 के लिए ओमान की टीम का हुआ ऐलान, भारतीय मूल का खिलाड़ी बना कप्तान 

यहां देखें हर्षा भोगले की वेस्ट वनडे प्लेइंग 11 

रोहित शर्मा, शाई होप (विकेटकीपर), विराट कोहली, जो रूट, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, जोफ्रा आर्चर, जेडन सील्स, कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें: विजय हजारे में धमाकेदार प्रदर्शन से महफिल लूट रहे ये 4 खिलाड़ी, जल्द खुल सकते हैं टीम इंडिया के दरवाजे


Topics:

---विज्ञापन---