TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘शमी कहां हैं…’ टीम इंडिया के सिलेक्शन पर हरभजन सिंह हुए आगबबूला, गंभीर-अगरकर को लगाई लताड़!

Harbhajan Singh Angry Team India Selection: मोहम्मद शमी लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहे हैं. हाल ही में रायपुर में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका से करारी हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद हरभजन सिंह का टीम इंडिया के सिलेक्शन पर गुस्सा फूटा और उन्होंने शमी का जिक्र किया.

हरभजन सिंह हुए गंभीर-अगरकर से नाराज!

Harbhajan Singh Angry Team India Selection: टीम इंडिया को रायपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 359 का टारगेट रखा था. इसे साउथ अफ्रीका ने आखिरी ओवर में चेज कर लिया. मुकाबले में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने बेहद निराश किया और 8.2 ओवरों में 85 रन दिए. टीम इंडिया के सिलेक्शन को लेकर फैंस हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर से बेहद निराश हैं. अब पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह पर भी इनपर भारतीय टीम के चुनाव को लेकर आगबबूला हुए. वो मोहम्मद शमी को मौका नहीं मिलने से गुस्सा थे.

टीम इंडिया के सिलेक्शन पर हरभजन का फूटा गुस्सा

मोहम्मद शमी लगातार घरेलू क्रिकेट में कमाल कर रहे हैं. इसी वजह से हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर उनका जिक्र करते हुए टीम इंडिया के सिलेक्शन पर बात की. उन्हें लगता है कि प्रसिद्ध कृष्णा को अभी काफी कुछ सीखना है. हरभजन ने कहा, 'मोहम्मद शमी कहां हैं? मुझे पता नहीं है कि उन्हें आखिर क्यों मौका नहीं मिल रहा है. मुझे पता है कि टीम इंडिया के पास प्रसिद्ध कृष्णा हैं. वो काफी अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन उन्हें अभी बहुत कुछ सीखना होगा. आपके पास बेहतरीन गेंदबाज थे. आपने उन्हें धीरे-धीरे बाहर कर दिया. हमें जसप्रीत बुमराह के बिना भी मैच जीतना सीखना होगा.'

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- क्यों टीम इंडिया के लिए 2 अलग-अलग जर्सी नंबरों से खेले शिखर धवन? आज गब्बर मना रहे हैं अपना 40वां जन्मदिन 

---विज्ञापन---

'सिराज कब एक फॉर्मेट प्लेयर बन गए?'

आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए सिराज का सिलेक्शन वनडे टीम में नहीं होने पर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मोहम्मद सिराज कब से सिर्फ एक फॉर्मेट के खिलाड़ी बन गए हैं. हमें लगता है कि वो विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वो वनडे से अचानक गायब कैसे हो गए हैं? वो घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और वनडे टीम में नहीं हैं. ये अजीब बात है कि दो साल तक वो वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. अचानक उनका नाम टीम से कैसे गायब हो गया? वो टी20 टीम में भी नहीं हैं.'

प्रसिद्ध कृष्णा का पिछले 5 मैचों में प्रदर्शन

प्रसिद्ध कृष्णा को लगातार मौके दिए जा रहे हैं लेकिन वो पूरे ओवर भी नहीं फेंक पा रहे हैं. उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. नीचे पिछले 5 मैचों के स्टैट्स हैं:

विरोधी ओवर रन विकेट इकोनॉमी
ऑस्ट्रेलिया65629.33
ऑस्ट्रेलिया54519.00
ऑस्ट्रेलिया75217.42
साउथ अफ्रीका7.24816.54
साउथ अफ्रीका8.285210.20

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: इरफान पठान ने इस स्टार खिलाड़ी को बताया हार का असल जिम्मेदार, बल्लेबाजी में निकाली कमियां 


Topics:

---विज्ञापन---