Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

IPL में हुई Google की धमाकेदार एंट्री, बीसीसीआई को मिलेंगे 2700000000 रुपये!  

IPL 2026: ऑनलाइन गेमिंग पर भारत में बैन लगने के बाद से बीसीसीआई को इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल में बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा था. ऐसे समय में एक बार फिर से बीसीसीआई की बड़ी लॉटरी लग गई है. आईपीएल 2026 से पहले बीसीसीआई बड़ी डील अपने नाम करने में सफल हो सकती है. जिसके कारण गूगल को अब आईपीएल में धमाकेदार एंट्री मिल सकती है.

IPL 2026 and Google Gemini

IPL 2026: भारत सरकार के नए कानून के बाद ड्रीम 11 और माय 11 सर्कल ने आईपीएल से अपने कदम पीछे कर लिए. जिसके बाद बीसीसीआई को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा थी. ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों से आईपीएल में बीसीसीआई बड़ी कमाई करती थी. ऐसे में उस नुकसान की भरपाई कैसे हो, इसके रास्ते बोर्ड तलाश रहा थी. इस बीच गूगल IPL में एंट्री हो गई है. जिसके कारण ही अब बीसीसीआई की लॉटरी लग सकती है. करोड़ों की कमाई एक सीजन में बोर्ड कर सकता है. 

गूगल की हुई आईपीएल में एंट्री

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल गेमिनी अब आईपीएल के साथ अगले 3 सीजन में जुड़ने वाला है. इस पार्टनरशिप डील (AI पावर्ड डील) का जल्द ही ऐलान बीसीसीआई कर सकता है. AI अब क्रिकेट की दुनिया में भी पहचान बनाना चाहता है. जिसके कारण ही वो सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल में एंट्री चाह रहे हैं. बता दें कि वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 में चैट जीपीटी ने पार्टनरशिप की थी. जिसके लिए बोर्ड की 2 साल के लिए 16 करोड़ में डील गई थी. बता दें कि ड्रीम 11 टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सर था. जिसके हटने के बाद भी कई कंपनियों ने एंट्री करने की कोशिश की थी. हालांकि अंत में डील अपोलो टायर्स के नाम हो गई थी. उन्होंने 554 करोड़ रुपये दिए. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: क्या T20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड लेने वाला है बांग्लादेश की जगह? BBC ने कर दिया बड़ा खुलासा 

---विज्ञापन---

जेमिनी की भारत के मार्केट पर है नजर 

AI लगातार आगे बढ़ रहा है. ऐसे समय में वो भारत को 140 करोड़ लोगों को प्रभावित करना चाहती है. जिसके कारण ही AI कंपनियों की भारत पर नजर हैं. इन बड़ी कंपनियों का मानना है भारत में एंट्री के लिए क्रिकेट सबसे अच्छा रास्ता है. जिसके कारण ही ये डील हो रही है. बता दें कि बीसीसीआई आगे जाकर कई और बड़ी डील अपने नाम कर सकती है. आईपीएल 2026 मार्च के अंत में शुरू हो सकता है. हालांकि बीसीसीआई ने अब तक इसके बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.

ये भी पढ़ें: SYS vs PRS: स्टीव स्मिथ और बाबर आजम की टीम बुरी तरह से हारी, फाइनल में पहुंची पर्थ स्कॉर्चर्स  


Topics:

---विज्ञापन---