No Hype IND vs PAK Match: भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2025 में आसानी से हरा दिया. 7 विकेट से उन्होंने जीत दर्ज कर ली. भारतीय टीम ने इस प्रदर्शन से फैंस द्वारा खूब वाहवाही लूटी. इसी बीच पाक का खेलने का स्तर पता चल गया. वो भारत के सामने बेहद कमजोर नजर आए. ऐसा लग रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का क्रेज पूरी तरह से खत्म हो गया है. सौरव गांगुली का भी कुछ ऐसा ही मानना है. वो भारत को पाक के बजाय किसी भी अन्य टीम से खेलते हुए देखना पसंद करेंगे.
'भारत-पाकिस्तान की कोई तुलना नहीं'
एक इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने कहा कि पाकिस्तान की टीम अब बेहद कमजोर है और वो भारत के खिलाफ उनका मैच नहीं देखना चाहेंगे. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान से कोई तुलना नहीं है. मैं सम्मान से बोल रहा हूं, क्योंकि मैंने देखा है कि उनकी टीम पहले क्या थी. अब उनके पास क्वालिटी की कमी है. कोई कम्पटीशन नहीं है. मैं इसके बजाय टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका और यहां तक की अफगानिस्तान से भी खेलते हुए देख लूंगा. मुझे नहीं लगता कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब कोई प्रतियोगिता है. हम इसे हाइप करते रहते हैं और पिछले 5 साल से हाइप भी खत्म हो गई है. चीजें एकतरफा हो गई हैं.'
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: ‘No Handshake’ विवाद पर आखिर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कोई कानून नहीं…
---विज्ञापन---
गांगुली ने नहीं देखा पूरा मैच
गांगुली ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने भारत vs पाकिस्तान मैच पूरा नहीं देखा. उन्होंने 15 ओवरों के बाद चैनल बदल दिया और फुटबॉल देखने लग गए. उन्होंने कहा, 'मैंने जो देखा, मैं उससे सरप्राइज नहीं था. मैंने शुरुआती 15 ओवरों के बाद मैच देखना बंद कर दिया था. मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड और मैन सिटी का मैच देख रहा था.'
भारत और पाकिस्तान के बीच फिर होगा मैच!
भारतीय टीम ने सुपर 4 में जगह बना ली है और पाकिस्तान को अगर जगह बनाना है, तो फिर कल यूएई को हराना होगा. अगर पाक टीम जीत गई, तो 21 सितंबर 2025 को दोनों देशों के बीच मैच होगा. पाकिस्तान का जैसा प्रदर्शन रहा है, कोई भी फैन इस मैच के लिए उतना उत्साहित नहीं होगा. भारतीय टीम बेहद मजबूत है और वो पाकिस्तान को फिर आसानी से हरा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने पाकिस्तान की जमकर उड़ाई खिल्ली, बोले- IPL टीम उन्हें हरा देगी