ENGC vs PAKC: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 की इंग्लिश सरजमीं पर शुरुआत हो गई है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बर्मिंघम में होस्ट इंग्लैंड चैंपियंस का पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ हुआ। जहां पर दोनों टीमों के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। हालांकि इंग्लिश टीम को अपने सलामी बल्लेबाज की गलती भारी पड़ गई, जिसके कारण ही पाकिस्तान की टीम ने आखिरी ओवर में 5 रनों से मुकाबला जीत लिया। पाकिस्तान की टीम अपने कप्तान के बगैर मैदान पर उतरी।
पाकिस्तान ने खड़ा किया था सम्मानजनक स्कोर
इंग्लैंड चैंपियंस ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। शाहिद अफरीदी की गैरमौजूदगी में मोहम्मद हफीज पाकिस्तान चैंपियंस टीम की कप्तानी कर रहे थे। हफीज ने मुकाबले में कप्तानी पारी खेलते हुए शानदार 54 रन भी बनाए। आमेर यामीन ने अंत में सिर्फ 13 गेंदों में 27 रन ठोक दिए। वहीं सोहेल तनवीर ने भी आक्रामक अंदाज में 17 रन बनाए। जिसके कारण ही पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। इंग्लिश गेंदबाज अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और अंत में खूब रन लुटा दिए।
---विज्ञापन---
फिल मस्टर्ड की गलती इंग्लैंड को भारी पड़ी
इंग्लिश टीम 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उन्हें अच्छी शुरुआत नहीं मिली। सर एलिस्टर कुक और जेम्स विंस सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि फिल मस्टर्ड ने एक छोर संभाल कर 58 रन बनाए, लेकिन इसके लिए उन्होंने 51 गेंद लिए। फिल की धीमी पारी ही इंग्लिश टीम को भारी पड़ गई। इयान बेल ने 35 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए। वहीं कप्तान इयोन मॉर्गन ने नाबाद 12 रन बनाए। जिसके बाद भी उनकी टीम 20 ओवरों में सिर्फ 3 विकेट गंवाने के बावजूद भी 155 रन ही बना सकी और मुकाबला 5 रनों से हार गई। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: 11 छक्के, 22 गेंदों में सिर्फ बाउंड्री से ठोक डाले 110 रन! इंग्लिश बल्लेबाज ने मचाया तूफानी बैटिंग से कोहराम