England vs West Indies: इंग्लैंड का आईसीसी विश्व कप 2023 में बहुत खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। इंग्लैंड की स्थिति ऐसी हो गई थी कि उसका 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करना मुश्किल हो गया था, हालांकि आखिरी में इंग्लैंड ने कुछ बेहतर प्रदर्शन किया था। पिछले विश्व कप टीम की चैंपियन टीम की ये हालद दयनीय रही। इससे इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से बदल गई है।
बदल गई इंग्लैंड की टीम
अगले महीने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के वनडे मैचों की सीरीज और टी20 मैचों की सीरीज होने वाली है। इसके लिए इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। आपको जानकर हैरानी हो सकती है, लेकिन विश्व कप में मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से बदल गई है। कई नए खिलाडियों को टीम में शामिल किया गया है, जो पहले विश्व कप टीम के हिस्सा नहीं थे। बता दें कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने 3 वनडे मैचों की सीरीज और 5 टी20 मैचों की सीरीज होना है। इसको लेकर इंग्लैंड के स्क्वाड का ऐलान हुआ है। दोनों के बीच पहला वनडे मैच 3 दिसंबर को खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: क्रिकेट में 4 तरह के होते हैं DUCK, डायमंड डक पर OUT हुए ऋतुराज गायकवाड़, समझें सभी का अर्थ