ENG vs AUS: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 में आज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होने वाला है। मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होना है। यह मैच में मेलबर्न में खेला जाना है, जहां आज सुबह से ही बारिश हो रही है। बारिश के चलते आयरलैंड बनाम अफगानिस्तान के बीच होने वाला मैच रद्द हो गया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस मैच में भी बारिश खलल डाल सकती है।
अभीपढ़ें– Pakistani Mr Bean: कौन है पाकिस्तान का नकली मिस्टर बीन? जिसे लेकर भिड़ गए दो मुल्कों के प्रमुख
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस मैच में जो टीम हारेगी उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो जाएगी। क्योंकि सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच अहम है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच हार चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया को सुपर-12 के ओपनर मुकाबले में जहां न्यूजीलैंड के हाथों बड़ी हार का सामना करना पड़ा, वहीं इंग्लैंड को आयरलैंड ने हराकर उलटफेर किया।