TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Earthquake: जब विश्व कप मैच के दौरान भूकंप से कांपा था ग्राउंड, देखने योग्य था मैदान का हाल, हिल गई थी स्क्रीन

Earthquake During World Cup Match: भूकंप से दिल्ली एनसीआर समेत कई शहर हिल गया है। इस दौरान रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई थी। तीव्रता इतनी अधिक थी कि सभी लोगों को भूकंप के झटके का आभास हो गया। धरती हिलते ही सभी लोग अपने-अपने घरों और दफ्तरों से बाहर की ओर […]

विश्व कप मुकाबले के दौरान आया था भूकंप।
Earthquake During World Cup Match: भूकंप से दिल्ली एनसीआर समेत कई शहर हिल गया है। इस दौरान रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई थी। तीव्रता इतनी अधिक थी कि सभी लोगों को भूकंप के झटके का आभास हो गया। धरती हिलते ही सभी लोग अपने-अपने घरों और दफ्तरों से बाहर की ओर भागे। ऐसे में भूकंप तो अक्सर आते रहते हैं, लेकिन आज आपके साथ उस घटना को साझा करने जा रहे हैं, जब किसी दो टीमों के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा हो और भूकंप ने पूरे ग्राउंड को ही हिला कर रख दिया। चलिए आपको बताते हैं कब-कब क्रिकेट मैच के दौरान भूकंप से धरती हिली थी, तब खिलाड़ियों का क्या रिएक्शन रहा था।

2022 विश्व कप मैच की घटना

साल 2022 में अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। यह मुकाबला वेस्टइंडीज में खेला जा रहा था। जिम्बावे की टीम बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी पारी की छठी ओवर की पांचवीं गेंद डालने वक्त भूकंप के झटके से धरती हिलने लगी थी। इससे कैमरा भी काफी हिलने-डूलने लगा था। इस दौरान की वीडियो में देखा जा सकता है कि कैमरे कांपने के कारण वीडियो काफी हिलने-डूलने लगा था। इसके अगले ही गेंद बर बल्लेबाज ने गेंद के बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए भेज दिया था। ये भी पढ़ें:- MS Dhoni: आय..हाय…धोनी ने नए हेयरस्टाइल से ढाया कहर, काली टी शर्ट पर काला चश्मा, फैंस बोले- छा गए गुरु

20 सेकेंड तक हिली थी धरती

इस दौरान रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.6 मापी गई थी, जो कि काफी अधिक होती है। इस दौरान करीब 20 सेकेंड तक धरती हिली थी। मैच के कमेंटेटर ने लाइव मैच के दौरान लोगों को सतर्क करते हुए भूकंप की जानकारी दी थी। कमेंटटर भी लाइव मैच के दौरान भूकंप की घटना से हंसने लगे थे और लोगों को सतर्क किया था। भूकंप के बाद दोनों अंपायर ने कुछ देर तक आपस में बात किया और मुकाबला जारी रखा।


Topics: