TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Dream 11 के बाद एक और कंपनी ने छोड़ा BCCI का साथ? 125 करोड़ का होगा बंपर नुकसान! 

BCCI: ड्रीम 11 ने हाल में ही टीम इंडिया के जर्सी स्पॉन्सर का करार खत्म किया है। अब इसके बाद बीसीसीआई को एक और बड़ा झटका लग सकता है। इस फैसले के कारण बोर्ड को 125 करोड़ का बंपर नुकसान हो सकता है।

My11 Circle and IPL

BCCI: भारत सरकार ने संसद में Online Gaming Bill 2025 पास करा लिया है। जिसके कारण ही अब कई ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर बंद होने का संकट मंडरा रहा है। जिसका असर अब बीसीसीआई पर भी साफ नजर आ रहा है। ड्रीम 11 ने हाल में ही टीम इंडिया के जर्सी स्पॉन्सर का करार खत्म किया है। अब इसके बाद बीसीसीआई को एक और बड़ा झटका लग सकता है। इस फैसले के कारण बोर्ड को 125 करोड़ का बंपर नुकसान हो सकता है। 

माय11 सर्किल भी छोड़ सकती है BCCI का साथ 

ड्रीम 11 को पीछे छोड़कर माय11 सर्किल ने आईपीएल के लिए बीसीसीआई के साथ 125 करोड़ का करार किया था। इस बिल के पास होने के कारण अब माय11 सर्किल पर भी बंद होने का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में ये कंपनी भी अब बोर्ड का साथ छोड़ सकती है। ऐसे में आईपीएल 2026 से पहले बोर्ड को एक नए पार्टनर की तलाश होगी। सिर्फ बोर्ड को ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों को भी बड़ा नुकसान होने वाला है। दरअसल कई खिलाड़ी ड्रीम 11 और माय11 सर्किल के साथ जुड़े हुए हैं। इन कंपनियों के बंद होने से खिलाड़ियों की भी करोड़ों की डील खत्म हो जाएगी। 

---विज्ञापन---

आईपीएल टीमों को भी होने वाला है नुकसान 

IPL के दौरान सिर्फ बोर्ड को नहीं बल्कि फ्रेंचाइजियों को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है। वैसे तो सभी फ्रेंचाइजियां इसके चपेट में आएंगी, लेकिन 3 टीमों पर सबसे ज्यादा असर पड़ने वाला है। जिसमें KKR, LSG और SRH का नाम शामिल है। इन फ्रेंचाइजियों को भी आईपीएल 2026 शुरू होने से पहले नए स्पॉन्सर की तलाश करनी होगी। टीम इंडिया के जर्सी स्पॉन्सर की रेस में तो कई नामों की एंट्री हो चुकी है। जिसमें टोयोटा कंपनी का नाम फिलहाल सबसे आगे है।  

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: शतक के बाद जड़ा अर्धशतक, फिर भी प्लेइंग 11 से बाहर हो गए पृथ्वी शॉ, जानिए क्या है कारण?


Topics:

---विज्ञापन---