TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

Dream 11 पर चली कैंची ने काटे भारतीय टीम के बड़े सुपरस्टार्स के कनेक्शन, BCCI के बाद इन्हें लगेगा करोड़ों का झटका!

Indian Players Loss After Dream 11 Ban: ड्रीम 11 और अन्य रियल मनी ऐप्स (गेम्स) ऑनलाइन गेमिंग बिल के कारण बंद हो गई है. इसी कारण BCCI को करोड़ों का नुकसान हुआ, क्योंकि उन्हें Dream 11 से लाखों-करोड़ों रूपये मिल रहे थे. कुछ उसी तरह से रोहित शर्मा समेत कई सारे खिलाड़ियों को भी करोड़ों का झटका लगा है, क्योंकि उनके भी ड्रीम 11 के साथ कॉन्ट्रैक्ट थे.

Dream 11 बैन से टीम इंडिया के प्लेयर्स को भी नुकसान

Indian Cricketers Loss Dream 11 Ban: ऑनलाइन गेमिंग बिल के बाद Dream 11 समेत अन्य रियल मनी गेम्स को बैन कर दिया गया. इसी कारण से अब इन ऐप्स पर पैसे लगाकर अधिक राशि नहीं जीत पाएंगे. Dream 11 भारत का सबसे बड़ा रियल मनी गेम था और इसी कारण वो टीम इंडिया के जर्सी स्पॉन्सर भी थे. हर साल ये कंपनी BCCI को करोड़ों रूपये स्पॉन्सरशिप के लिए दे रही थी. हालांकि, उनका बीसीसीआई से कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल हो गया है. टीम इंडिया के कई सारे सुपरस्टार्स भी ड्रीम 11 का एडवर्टाइज करते थे और उनका उन्हें भी करोड़ों का झटका लगेगा.

Dream 11 बैन के कारण भारतीय क्रिकेटर्स को भी लगेगा झटका

ड्रीम 11 अपने प्रमोशन के लिए कई सारे भारतीय सुपरस्टार्स से एडवर्टाइजमेंट भी कराता था. इसी बीच उन्हें हर साल करोड़ों रूपये मिलते थे. इस ऐप को रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, एमएस धोनी, हार्डक पांड्या, रवींद्र जडेजा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल समेत कई सारे बड़े स्टार्स ने प्रमोट किया है. इन सभी को सालाना करोड़ों रूपये मिलते थे लेकिन अब उन्हें भी बड़ा झटका लगेगा.

---विज्ञापन---

कारण ये है कि ऑनलाइन गेमिंग बिल के बाद Dream 11 समेत अन्य रियल मनी गेम्स एडवर्टाइजमेंट नहीं कर पाएंगे. इसी वजह से इन सभी का कॉन्ट्रैक्ट भी रद्द होगा या हो चुका होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा सालाना लगभग 6-7 करोड़ रूपये लेते थे, वहीं एमएस धोनी को भी इतने ही मिलते थे. अन्य सभी बड़े क्रिकेटर्स को भी खूब पैसा मिलता था लेकिन अब Dream 11 पर चली कैंची ने इन भी का कनेक्शन भी काट दिया है. इन्हें करोड़ों का झटका लगेगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- Dream 11 और My 11 Circle में कब होगी मनी कॉन्टेस्ट की वापसी? फैंस के लिए आई बड़ी खबर  

Dream 11 ने BCCI के साथ खत्म किया करोड़ों का करार

ड्रीम 11 और BCCI के बीच जुलाई 2023 में कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ था. वो Dream 11 इसी के साथ टीम इंडिया का लीड जर्सी स्पॉन्सर बन गया था. तीन साल की डील थी और इसका अंत मार्च 2026 में होने वाला था. कुल 358 करोड़ रूपये का ये कॉन्ट्रैक्ट था. हालांकि, ऑनलाइन गेमिंग बिल के बाद Dream 11 ने अपनी स्पॉन्सरशिप कैंसिल कर दी और BCCI को बड़ा नुकसान हुआ. एशिया कप में भी भारतीय टीम किसी भी स्पॉन्सर के साथ नहीं खेल रही है.

ये भी पढ़ें:- Dream 11 के Money Contest की वापसी मुश्किल? नहीं करेगा भारत सरकार के गेमिंग बिल को चैलेंज! आई बड़ी खबर


Topics:

---विज्ञापन---