TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

दिल्ली कैपिटल्स के मालिक ने बताया किसे बनाएंगे अगला कप्तान, इन खिलाड़ियों पर नहीं है भरोसा 

Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स की विमेंस टीम ने अब तक खेले गए 3 WPL सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है. फ्रेंचाइजी ने लगातार 3 सीजन में फाइनल खेला था. हालांकि तीनों ही बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में फ्रेंचाइजी अब बड़े बदलाव करने को तैयार नजर आ रही है. दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने अगले कप्तान को लेकर बड़ा हिंट दे दिया है.

Delhi Capitals Owner Parth jindal

Delhi Capitals: विमेंस प्रीमियर लीग में अब तक दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी मेग लेनिंग करती हुई नजर आ रही थी. हालांकि अब फ्रेंचाइजी बड़े बदलाव करने को तैयार नजर आ रही है. WPL 2026 के मेगा ऑक्शन में इसकी साफ झलक भी देखने को मिली. मेगा ऑक्शन के दौरान जब अगले कप्तान को लेकर सवाल पूछा गया तो टीम के मालिक पार्थ जिंदल ने बड़ा हिंट दे दिया है. इसके साथ ही उन्होंने साफ कर दिया है कि फ्रेंचाइजी अब विदेशी कप्तान नहीं बनाएगी. 

दिल्ली कैपिटल्स भारतीय चेहरे पर जताएगा भरोसा 

WPL 2026 के मेगा ऑक्शन में जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लौरा वोल्वार्ड्ट को खरीदा तो मालिक पार्थ जिंदल से पूछा गया कि क्या वो उन्हें कप्तान बनाएंगे. इस सवाल के जवाब में पार्थ जिंदल ने कहा कि वो सिर्फ भारतीय खिलाड़ी को ही अपनी फ्रेंचाइजी का कप्तान बनाएंगे. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की टीम शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स में से किसी एक को अपना कप्तान बना सकती है. फ्रेंचाइजी ने इन दोनों ही खिलाड़ियों पर बहुत ज्यादा भरोसा जताया है. जिसके कारण ही दिल्ली की टीम इन्हें भविष्य के लिए तैयार करना चाहेगी. ऑक्शन खत्म होने के अगले कुछ दिनों में कप्तान के नाम का ऐलान हो सकता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: WPL Auction: वर्ल्ड कप 2025 में 2 शतक और 299 रन, फिर भी अनसोल्ड हो गई स्टार खिलाड़ी

---विज्ञापन---

बड़े नामों की तरफ जा रही है दिल्ली कैपिटल्स 

मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने लौरा वोल्वार्ड्ट के साथ ही साथ स्नेह राणा और एन चरणी पर भी दांव खेला है. फ्रेंचाइजी लगातार 3 बार फाइनल हार कर निराश है. ऐसे में वो इस सीजन में ट्रॉफी का सूखा खत्म करना चाहेगी. दिल्ली कैपिटल्स की मेंस टीम भी अभी तक ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. ऐसे में आरसीबी की तरह महिला टीम पहले ये कारनामा करना चाहेगी. दिल्ली कैपिटल्स महिला टीम पर हालांकि हमेशा ही फैंस की नजरें रहती हैं.

ये भी पढ़ें: WPL 2026 Auction: इन पांच प्लेयर्स पर हुई करोड़ों की बरसात, दीप्ति शर्मा बनीं सबसे महंगी खिलाड़ी


Topics:

---विज्ञापन---