Dale Steyn IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 16 दिसंबर को अबु धाबी में कुल 359 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होना है. इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का ऑक्शन काफी खास होने वाला है, क्योंकि कई नामी प्लेयर्स इस बार ऑक्शन में उतरने वाले हैं. हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे होंगे, जिन पर हर किसी की निगाहें रहने वाली हैं. इस बीच, साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने उन पांच प्लेयर्स के नाम बताए हैं, जिनके नाम पर सबसे बड़ी बोली लग सकती है.
कैमरून ग्रीन
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए डेल स्टेन ने कहा कि कैमरून ग्रीन के नाम पर उनके हिसाब से सबसे बड़ी बोली लग सकती है. स्टेन का मानना है कि ग्रीन बल्ले और गेंद दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते हैं. स्टेन ने कहा कि ग्रीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पारी का आगाज भी कर सकते हैं और निचले क्रम में भी बैटिंग करने का दमखम रखते हैं. इसके साथ ही वह बॉल से भी कमाल दिखा सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- ‘रोहित-कोहली को कोच नहीं दे रहे क्रेडिट’, गंभीर की नीयत पर उनके इस पुराने साथी ने ही उठा दिया सवाल
---विज्ञापन---
डेविड मिलर
डेल स्टेन के मुताबिक, साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर के नाम पर भी बड़ी बोली लग सकती है. मिलर पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें टीम ने ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है. मिलर बतौर फिनिशर काफी कारगर साबित होते हैं.
मथीशा पथिराना
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज का मानना है कि श्रीलंका के फास्ट बॉलर मथीशा पथिराना पर भी ऑक्शन में पैसों की बरसात हो सकती है. स्टेन ने कहा कि पथिराना एक अलग तरह के गेंदबाज हैं. वह धीमी गेंदें फेंकने के साथ-साथ बेहतरीन यॉर्कर भी डाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ओपनिंग में हिट संजू सैमसन की जगह फ्लॉप शुभमन गिल को क्यों मिलता है मौका? आंकड़ें देकर हो जाएंगे हैरान!
लियाम लिविंगस्टन
डेल स्टेन का मानना है कि लियाम लिविंगस्टन के पीछे भी कई टीमें भाग सकती हैं. लिविंगस्टन पिछले सीजन चैंपियन बनीं आरसीबी टीम का हिस्सा रहे थे. हालांकि, लिविंगस्टन बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे.
वेंकटेश अय्यर
आईपीएल 2025 के लिए हुए ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये पाने वाले वेंकटेश अय्यर की इस बार भी नीलामी में बल्ले-बल्ले हो सकती है. डेल स्टेन का कहना है कि वेंकटेश के पास आईपीएल में खेलने का अच्छा खासा अनुभव मौजूद है और वह अकेले दम पर किसी भी मुकाबले का रुख पलट सकते हैं.