TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

IPL रिटेंशन से ठीक पहले स्टार बल्लेबाज ने ली CSK से विदाई, सोशल मीडिया पर ऐलान कर फैंस को दिया झटका

Devon Conway Bids Goodbye CSK: IPL रिटेंशन का ऐलान आज होने वाला है. बताया जा रहा है कि रवींद्र जडेजा और सैम करन ने अब CSK का साथ छोड़ दिया है और वो राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बन चुके हैं. अब चेन्नई सुपर किंग्स के एक स्टार बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला. इसी बीच उन्होंने CSK से अपने रिलीज को कन्फर्म किया और लगातार सपोर्ट करने के लिए फैंस को धन्यवाद बोला.

स्टार बल्लेबाज ने ली CSK से विदाई

Devon Conway Bids Goodbye CSK: IPL 2026 के रिटेंशन का ऐलान आज यानी 15 नवंबर 2025 की शाम तक हो जाएगा. CSK ने अब अपने फ्यूचर को लेकर बड़ा प्लान तैयार कर लिया है. उन्होंने ऑक्शन से पहले ही संजू सैमसन को अपने साथ जोड़ लिया है. कुछ समय में आधिकारिक तौर पर भी जानकारी सामने आ जाएगी. रिटेंशन लिस्ट आने से ठीक पहले न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने CSK से विदाई ले ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर आकर खुद फैंस को जानकारी दी.

डेवोन कॉन्वे ने CSK को कहा अलविदा

IPL रिटेंशन से पहले डेवोन कॉन्वे ने X अकाउंट पर पोस्ट डालते हुए अपने रिलीज को कन्फर्म कर दिया. उन्होंने CSK में अपने खास पलों से जुड़ी फोटो पोस्ट की, जिसमें वो ऋतुराज गायकवाड़ के साथ नजर आ रहे हैं. डेवोन कॉन्वे ने इसी बीच CSK फैंस को इतना सपोर्ट करने के लिए थैंक यू बोला. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'CSK के सभी फैंस को धन्यवाद, जिन्होंने तीन साल तक मेरा सपोर्ट किया.'

---विज्ञापन---

आप नीचे डेवोन कॉन्वे की पोस्ट देख सकते हैं:

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- 32 गेंदों में तूफानी शतक ठोकने के बाद भावुक हुए वैभव सूर्यवंशी, पापा की आई याद, कहा- मुझे दबाव महसूस…

कैसा रहा डेवोन कॉन्वे का CSK के लिए प्रदर्शन?

सीजन टीम मैच रन सर्वाधिक स्कोर एवरेज स्ट्राइक रेट शतक अर्धशतक
IPL 2025CSK61566926.00131.0902
IPL 2023CSK1667292*51.69139.7006
IPL 2022CSK72528742.00145.6603

रवींद्र जडेजा और सैम करन भी CSK से हुए बाहर!

CSK और RR के बीच काफी समय से ट्रेड की बातचीत चल रही थी. CSK में संजू सैमसन को शामिल कर लिया गया है. इसी बीच राजस्थान रॉयल्स में रवींद्र जडेजा और सैम करन को ट्रेड कर लिया गया है. दोनों टीमें जल्द ही ऑफिशियल तौर पर ऐलान कर सकती है. रवींद्र जडेजा और सैम करन CSK का अहम हिस्सा रहे हैं और उन्होंने इस टीम को कई बड़े मैचों में जीत दिलाई है. जडेजा का चेन्नई सुपर किंग्स से पत्ता कटना सही मायने में हैरान करने वाली बात है. ऐसा लग रहा है कि CSK सिर्फ अपने फ्यूचर पर फोकस कर रहा है.

ये भी पढ़ें:- CSK में शामिल हुए संजू सैमसन, नई टीम से खेलेंगे रवींद्र जडेजा, IPL इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड कन्फर्म!


Topics:

---विज्ञापन---