PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स बनाम पेशावर जाल्मी के बीच हुए मैच में रोमांचक टक्कर देखने को मिली। मैच आखिरी ओवर तक गया जहां बाजी आखिर में पेशावर जाल्मी के हाथों में लगी। मैच भले ही पेशावर ने जीता हो लेकिन कराची किंग्स के बल्लेबाज शोएब मलिक ने जमकर अपना जलवा बिखेरा।
शोएब ने मारा BANG छक्का
41 साल के शोएब मलिक पाकिस्तान की नेशनल टीम में वापसी की पूरी कोशिश कर रहे हैं। कराची किंग्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने शानदार बैटिंग की। शोएब ने अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दो जरबदस्त छक्के भी लगाए। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। शोएब मलिक ने 17 ओवर की चौथी गेंद पर जोरदार छक्का लगाया। उन्होंने शॉट् गेंद को सीधे बल्ले पर लेते हुए गेंद को बाउंड्री के पार भेज दिया।
बता दें कि पिछले दिनों शोएब मलिक ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा कि था कि उनकी उम्र भले ही 41 साल हो चुकी है, लेकिन उनकी फिटनेस 25 साल की है। शोएब ने पहले मैच में अपनी इस बात को एक तरह से सच साबित की है। शोएब ने इस मैच में 34 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली, जिसमें चार जोरदार चौके और 2 जबरदस्त छक्के शामिल हैं।
कराची किंग्स बनाम पेशावर जाल्मी के बीच हुए मैच में कांटे की टक्कर देखने के मिली। कराची किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 197 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बैटिंग करने उतरी पेशावर जाल्मी की टीम ने आखिरी ओवर में 199 रन बनाकर मैच जीत लिया।