Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

World Cup 2023: इयान बॉथम नहीं, अब क्रिस वोक्स को याद करेगी दुनिया, बन गए इंग्लैंड के नए सिकंदर

क्रिस वोक्स इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने खास मामले में इयान बॉथम को पीछे छोड़ा है।

England cricket team
ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का 44वां मुकाबला शनिवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच इडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लिश टीम 93 रन से जीत हासिल करने में कामयाब रही। मैच के दौरान इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को महज एक सफलता हाथ लगी। इसके बावजूद उन्होंने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। वह इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

वोक्स ने इयान बॉथम को छोड़ा पीछा:

क्रिस वोक्स ने खास मामले में पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर इयान बॉथम को पीछे छोड़ा है। बॉथम ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए कुल 30 विकेट चटकाए हैं। वहीं वोक्स के नाम अब कुल 31 विकेट हो गए हैं। तीसरे स्थान पर फिल डेफ्रिटास का नाम आता है। फिल डेफ्रिटास ने इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में 29 सफलता प्राप्त की है। यह भी पढ़ें- ‘प्रदर्शन से बहुत निराश हूं’, बाबर आजम का छलका दर्द, वर्ल्ड कप से बाहर हुआ पाकिस्तान

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी:

31 - क्रिस वोक्स 30 - इयान बॉथम 29 - फिल डेफ्रिटास 27 - जेम्स एंडरसन 26 - आदिल रशीद 24 - मार्क वुड

पाकिस्तान के खिलाफ क्रिस वोक्स का प्रदर्शन:

पाकिस्तान के खिलाफ क्रिस वोक्स ने आज कुल 5.3 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 4.90 की इकोनॉमी से 27 रन खर्च किए। इस बीच उन्हें एक सफलता हाथ लगी। वोक्स के शिकार हारिस रऊफ बने। वहीं बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए चार गेंदों का सामना किया। इस बीच 100.00 की स्ट्राइक रेट से नाबाद चार रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका निकला।


Topics:

---विज्ञापन---