TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

BBL 2023-24: पहले ही मैच में बुरी तरह हारी ग्लेन मैक्सवेल की टीम, ब्रिसबेन हीट की शानदार जीत

Brisbane Heat vs Melbourne Stars: ग्लेन मैक्सवेल की टीम मेलबर्न स्टार्स को पहले ही मैच ब्रिसबेन हीट के हाथों मिली बड़ी हार।

Image Credit: Social Media
Brisbane Heat vs Melbourne Stars: बिग बैश लीग 2023-24 के पहले मैच में ब्रिसबेन हीट और ग्लेन मैक्सेवल की टीम मेलबर्न स्टार्स की आमने-सामने हुई। इस मैच को ब्रिसबेन ने 103 रनों से जीत लिया और बिग बैश लीग के नए सीजन के पहले ही मैच में ग्लेन मैक्सेवल की टीम मेलबर्न को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में ब्रिसबेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 214 रन बनाए थे। ब्रिसबेन की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कोलिन मुनरो ने सबसे ज्यादा 99 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी पारी के दौरान मुनरो ने 9 चौके और 5 शानदार छक्के भी लगाए। इसके अलावा लाबुसेन 30 और कप्तान उस्मान ख्वाजा ने 28 रनों की पारी खेली। ये भी पढ़ें:- लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भिड़ना गौतम गंभीर और श्रीसंत को पड़ सकता है भारी, बड़े एक्शन की हो रही तैयारी!

मैक्सवेल रहे फ्लॉप

मेलबर्न स्टार्स को अपने कप्तान ग्लेन मैक्सेवल से काफी उम्मीदें थी। लेकिन वो इस मैच में टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए। मैच में मैक्सेवल के बल्ले से महज 23 रन ही निकले। इसके अलावा मैक्सवेल गेंदबाजी में भा काफी महंगे साबित हुए। मैच में मैक्सवेल ने 3 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान उन्होंने 44 रन खर्च किए और 10 वाइड बॉल भी डाली। मैक्सवेल के अलावा मेलबर्न की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए हिल्टन ने सबसे ज्यादा 33 रनों की पारी खेली। वहीं जोए ने 22 रनों की पारी खेली। मैच में 214 रनों का पीछा करते हुए मेलबर्न स्टार्स की पूरी टीम 15.1 ओवर में 111 रनों पर ही ढेर हो गई।

ब्रिसबेन हीट दिखी शानदार फॉर्म में

मैच में बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक में ब्रिसबेन के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में दिखे। पहले बल्लेबाजी में ब्रिसबेन के खिलाड़ियों ने मेलबर्न के गेंदबाजों को जमकर धोया। इसके बाद ब्रिसबेन हीट के गेंदबाज मेलबर्न के बल्लेबाजों पर हावी रहे। ब्रिसबेन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मिचेल स्वैपसन ने 3.1 ओवर में 23 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा माइकल नेसर और जेवियर बार्टलेट ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।  


Topics:

---विज्ञापन---