Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

U19 WC: 18 साल के बल्लेबाज ने पलट डाला इंग्लैंड क्रिकेट का इतिहास, सबसे तेज शतक जड़ मचाई बल्ले से तबाही

Ben Mayes Fastest Century: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में स्कॉटलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के 18 वर्षीय बल्लेबाज बेन मेयस ने इतिहास रच डाला है. मेयस यूथ वनडे में इंग्लिश टीम की ओर से सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

Ben Mayes Fastest Century

Ben Mayes Fastest Century: इंग्लैंड के 18 वर्षीय बल्लेबाज बेन मेयस ने यूथ वनडे के इतिहास को अपनी तूफानी बल्लेबाजी से पलटकर रख दिया है. अंडर-19 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में मेयस ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 65 गेंदों में शतक ठोक डाला. मेयस अंडर-19 विश्व कप में इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

इसके साथ ही वह यूथ वनडे में इंग्लैंड की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बैटर भी बन गए हैं. मेयस ने 117 गेंदों का सामना करते हुए 191 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसके दम पर इंग्लैंड 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 404 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही.

---विज्ञापन---

बेन मेयस ने मचाया कोहराम

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. बेन डॉकिंस बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और महज 5 रन बनाकर चलते बने. हालांकि, इसके बाद बेन मेयस ने मोर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए जोसेफ मूर्स के साथ मिलकर 129 गेंदों में 188 रनों की लाजवाब पारी खेली. मूर्स 65 गेंदों में 81 रन बनाकर आउट हुए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले RCB को लग सकता है बड़ा झटका, मुंबई इंडियंस से मांगनी पड़ी मदद! 

हालांकि, मेयस ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और सिर्फ 65 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. मेयस ने 117 गेंदों का सामना करते हुए 191 रनों की यादगार पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान मेयस ने 18 चौके और 8 गगनचुंबी सिक्स जमाए. मेयस इंग्लैंड की ओर से यूथ वनडे में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले बैटर भी बन गए हैं.

इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी पारी

बेन मेयस इंग्लैंड की ओर से यूथ वनडे मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. मेयस की पारी के बूते अंडर-19 विश्व कप के इतिहास में पहली बार इंग्लैंड की टीम 400 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही. अंतिम ओवरों में सेबेस्टियन मॉर्गन ने भी ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए सिर्फ 11 गेंदों में 24 रनों की विस्फोटक पारी खेली.


Topics:

---विज्ञापन---