BCCI on Bangladesh Exit T20 WC 2026: बांग्लादेश को अपनी जिद के चलते टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होना पड़ा. बांग्लादेश की जगह पर अब स्कॉटलैंड की विश्व कप में एंट्री हो गई है. बांग्लादेश ने भारत में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने सभी मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की आईसीसी से अपील की थी.
हालांकि, आईसीसी की सिक्योरिटी टीम ने भारत का दौरा करने के बाद बांग्लादेश की अपील को खारिज कर दिया था और भारत को उनकी टीम के लिए पूरी तरह से सेफ बताया था. इस बीच, पूर्व विवाद को लेकर बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने बांग्लादेश को उकसाया, जो पूरी तरह से गलत है.
---विज्ञापन---
बांग्लादेश विवाद की BCCI ने बताई सच्चाई
बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने एएनआई के साथ बातचीत करते हुए बताया, "हम चाहते थे कि बांग्लादेश टूर्नामेंट में खेले और हमने सुरक्षा का पूरा आश्वासन दिया था, लेकिन वह अपना फैसला तय कर चुके थे. आखिरी समय पर पूरे शेड्यूल को बदलना काफी मुश्किल होता है. इसी कारण से स्कॉटलैंड को लाया गया है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: टूटेगा युवराज का 12 गेंदों में फिफ्टी का रिकॉर्ड? अभिषेक ने दिया जवाब, बताई पहली बॉल पर सिक्स लगाने की वजह
पाकिस्तान बिना किसी कारण के इस मामले में दखल दे रहा है और बांग्लादेश को उकसाने का प्रयास कर रहा है. हर कोई जानता है कि पाकिस्तान ने बांग्लादेश के लोगों के साथ क्या किया है और अब वह उन्हें गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, जो पूरी तरह से गलत है."
'सरकार लेगी पाकिस्तान के खेलने पर फैसला'
गौरतलब है कि बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपनी टीम को भारत भेजने से मना कर दिया था. इसके बाद आईसीसी ने बांग्लादेश की जगह पर स्कॉटलैंड को टी-20 वर्ल्ड कप में खेलने का टिकट दे दिया है. आईसीसी के इस फैसले की मोहसिन नकवी ने निंदा की थी.
इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेगा या नहीं इस पर आखिरी फैसला देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ लेंगे, जो अभी बाहर गए हुए हैं. जियो न्यूज के अनुसार, पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत के खिलाफ होने वाले मैच का बायकॉट भी कर सकता है.