Mustafizur Rahman: KKR ने IPL 2026 ऑक्शन में बांग्लादेशी प्लेयर मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रूपये में अपनी टीम में जोड़ा था. हालांकि, बांग्लादेश-भारत के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए BCCI ने KKR से रहमान को अपने स्क्वाड से रिलीज करने के निर्देश दिए. इसके बाद से मामला विवादों में हैं और बांग्लादेश टीम ने भारत आकर टी20 वर्ल्ड कप खेलने से मना कर दिया है. सभी के मन में सवाल है कि BCCI की टीम में से किसने रहमान को IPL से निकालने का ये फैसला लिया.
किसने मुस्तफिजुर को बाहर करने का लिया फैसला?
BCCI के टॉप ऑफिशियल ने इंडियन एक्सप्रेस से बात की. उन्होंने बताया कि बोर्ड के सबसे प्रमुख और अहम सदस्यों ने ये फैसला लिया. इसमें अन्य ऑफिशियल्स को कुछ नहीं बताया गया और बाकियों को मीडिया से पता चला. ये एक चौंकाने वाला खुलासा है. BCCI ऑफिशियल ने कहा, 'हमें खुद मुस्तफिजुर रहमान के बारे में मीडिया से पता चला. कोई भी बातचीत नहीं हुई. हमारी राय भी नहीं ली गई.' रिपोर्ट में बताया गया कि BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने ये खुलासा नहीं किया कि बोर्ड या IPL गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग हुई थी, या नहीं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- ‘वो हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट कैसे हो सकते हैं?’ वनडे टीम में इस प्लेयर को शामिल करने पर श्रीकांत ने उठाए सवाल
---विज्ञापन---
मुस्तफिजुर को बाहर करने के बाद BCB बौखलाया
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को ये बात पसंद नहीं आई कि मुस्तफिजुर रहमान को IPL 2026 से निकाल दिया गया. इसी वजह से उन्होंने फैसला किया है कि बांग्लादेश टीम टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं आएगी. उनका मानना है कि अगर मुस्तफिजुर रहमान की सुरक्षा समस्या है, तो फिर भारत के लिए पूरी बांग्लादेश टीम को सुरक्षित रख पाना मुश्किल होगा. इसी कारण वो अपने मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट कराना चाहते हैं.
IPL का प्रसारण भी बांग्लादेश में बैन
बांग्लादेश सरकार ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी की और बताया कि मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर किए जाने का कारण उन्हें समझ नहीं आया. उन्होंने इसके बाद ऐलान किया कि इंडियन प्रीमियर लीग के मैच बांग्लादेश में अगले आदेश तक प्रसारित नहीं होंगे. बांग्लादेश सरकार ने IPL के खिलाफ ये फैसला लेकर एकदम हैरान कर दिया. खैर, BCCI को इससे पैसों के मामले में उतना नुकसान नहीं होगा.
ये भी पढ़ें:- वर्ल्ड कप में चोटिल हुईं प्रतिका रावल WPL 2026 में नजर आएंगी या नहीं? UP Warriorz के कोच ने दिया बयान