Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

BCCI ने दिया राहुल द्रविड़ के बेटे को मौका, बड़े टूर्नामेंट में चमकी किस्मत, ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगी 4 टीमें   

Men's U19 One-Day Challenger Trophy: बीसीसीआई ने अब मेन्स अंडर-19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी 2025 का ऐलान कर दिया है. ये टूर्नामेंट हैदराबाद में 5 से लेकर 11 नवंबर के बीच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए 4 टीमों का ऐलान हो गया है. जहां पर अंडर-19 टीम के कई सितारे नजर आ रहे हैं. इस टूर्नामेंट में धमाल मचा कर इंडिया अंडर-19 टीम में जगह बनाने का मौका भी होगा.

Men's U19 One-Day Challenger Trophy

Men's U19 One-Day Challenger Trophy: मेन्स अंडर-19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी 2025 का आयोजन बीसीसीआई हैदराबाद में करने वाली है. यह टूर्नामेंट 5 नवंबर से लेकर 11 नवंबर के बीच 4 टीमों के बीच खेला जाना है. जिसके लिए जूनियर टीम के चयनकर्ताओं ने सभी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. जहां पर भारतीय टीम के दिग्गज कप्तान और कोच रह चुके राहुल द्रविड़ के बेटे को भी बीसीसीआई ने मौका दिया है. इस टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी पर नजरें बनी रहेंगी. 

राहुल द्रविड़ के बेटे को मिली टीम में मौका 

टीम सी में राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ को भी बीसीसीआई के चयनकर्ताओं ने मौका दिया है. अन्वय इस टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलने वाले हैं. हाल में ही कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन ने अन्वय को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया था. अन्वय अगर इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो इंडिया अंडर-19 टीम में भी जगह बना सकते हैं. मौजूदा समय में अंडर 19 टीम के लिए कमाल कर रहे विहान मल्होत्रा टीम ए की कप्तानी कर रहे हैं. वहीं वेदांत त्रिवेदी को टीम बी की कप्तानी सौंपी गई है. एरॉन जॉर्ज को टीम सी तो वहीं चंद्रहास दाश को टीम डी की कमान सौंपी गई है. 

---विज्ञापन---

यहां पर देखें सभी 4 टीमों का स्क्वाड  

टीम A: विहान मल्होत्रा ​​(C), अभिज्ञान कुंडू (VC & WK), वंश आचार्य, बालाजी राव (WK), लक्ष्य रायचंदानी, विनीत V.K, मार्कंडेय पांचाल, सात्विक देसवाल, वी यशवीर, हेमचूडेशन J, R.S. अंबरीश, हनी प्रताप सिंह, वासु देवानी, युद्धजीत गुहा, इशान सूद.

---विज्ञापन---

Team B: वेदांत त्रिवेदी (C), हरवंश सिंह (VC & WK), वाफी कच्छी, सागर विर्क, सायन पॉल, वेदांत सिंह चौहान, प्रणव पंत, एहित सलारिया (WK), B.K. किशोर, अनमोलजीत सिंह, नमन पुष्पक, डी दीपेश, मोहम्मद मलिक, मोहम्मद यासीन सौदागर, वैभव शर्मा.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: संजू सैमसन फिर बैठेंगे बाहर? हर्षित की होगी वापसी! चौथे T20I में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11

टीम C: एरॉन जॉर्ज (C), आर्यन यादव (VC), अंकित चटर्जी, मणिकांत शिवानंद, राहुल कुमार, यश कासवंकर, अन्वय द्रविड़ (WK), युवराज गोहिल (WK), खिलन ए पटेल, कनिष्क चौहान, आयुष शुक्ला, हेनिल पटेल, लक्ष्मण प्रुथी, रोहित कुमार दास, मोहित उलवा. 

Team D: चंद्रहास दाश (C), मौल्यराजसिंह चावड़ा (VC), शांतनु सिंह, अर्नव बुग्गा, अभिनव कन्नन, कुशाग्र ओझा, आर्यन सकपाल (WK), ए. रापोले (WK), विकल्प तिवारी, मोहम्मद एनान, अयान अकरम, उद्धव मोहन, आशुतोष महिदा, एम तोशिथ यादव, सोलिब तारिक.

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, पाकिस्तानी टीम को भी मिली राहत 


Topics:

---विज्ञापन---