BCCI announced: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा ऐलान किया है। गुरुवार को बीसीसीआई ने घोषणा की है कि महिला क्रिकेटरों को अब पुरुष खिलाड़ियों जितनी ही मैच फीस दी जाएगी। इस फैसले का पूरे क्रिकेट जगत पर बहुत ही बड़ा असर होगा।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'मुझे लैंगिंग समानता की दिशा में पहला कदम उठाते हुए खुशी हो रही है। हम भारतीय महिला टीम के अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए बराबर की नीति लागू कर रहे हैं। हम क्रिकेट में लैंगिक समानता की दिशा के नए युग में प्रवेश कर रहे हैं और हम पुरुष और महिला क्रिकेटरों को बराबर मैच फीस का भुगतान किया जाएगा।
अभीपढ़ें– Happy Birthday Irfan Pathan: पहले ही ओवर में हैट्रिक लेकर पाकिस्तान को किया पस्त, टीम को जिताया वर्ल्ड कप