TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

T20 World Cup के लिए बांग्लादेश टीम ने भारत आने से क्यों किया इनकार? BCB ने बताया असली कारण

BCB Response Not Come India: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बांग्लादेश टीम ने भारत नहीं आने का फैसला किया है. दरअसल, कोलकाता और मुंबई में उनके लीग स्टेज के मैच होने वाले हैं. टूर्नामेंट से एक महीने पहले उन्होंने यू-टर्न लिया है. मुस्तफिजुर रहमान को KKR से रिलीज किए जाने के बाद ये बवाल शुरू हुआ. अब BCB डायरेक्टर ने भारत नहीं आने का कारण बताया.

BCB ने बताया भारत नहीं आने का कारण

BCB Response Not Come India: BCCI ने कुछ समय पहले KKR को निर्देश दिए थे कि मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज करना होगा. इसके बाद से बांग्लादेश क्रिकेट में बवाल मचा हुआ है. बांग्लादेश के खेल मंत्री आसिफ नजरुल ने BCB को बताया था कि ICC से टी20 वर्ल्ड कप का वेन्यू बदलने और उनके मैचों को श्रीलंका में शिफ्ट करने की मांग रखी जाए. BCB ने ऐलान कर दिया है कि वो भारत में वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे. अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर फारूक अहमद ने अपनी टीम को भारत नहीं भेजने का असली कारण साझा किया है.

मुस्तफिजुर रहमान क्यों हुए KKR से रिलीज?

BCB के डायरेक्टर फारूक अहमद ने इंडिया टुडे से बात करते हुए बताया कि BCCI ने मुस्तफिजुर रहमान की सुरक्षा की गारंटी लेने से मना कर दिया. इसी कारण KKR से उन्हें रिलीज करने की मांग की गई. अहमद ने कहा, 'BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने स्टेटमेंट जारी किया और मुस्तफिजुर रहमान को KKR के स्क्वाड से रिलीज करने की मांग की. शायद दोनों देशों के बीच तनाव के चलते सुरक्षा को कारण बताया गया. बोर्ड हमेशा सरकार के अंतर्गत काम करता है. सरकार के फैसले बहुत अहम होते हैं. हम खुद फैसले नहीं ले सकते हैं. सरकार बोर्ड को निर्देश देती है और इसके हिसाब से क्रिकेट बोर्ड काम करता है.'

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- ICC ने मानी बांग्लादेश की बात? भारत से बाहर T20 वर्ल्ड कप मैच कराने पर बनी सहमति

---विज्ञापन---

क्यों बांग्लादेश टीम नहीं आ रही भारत?

BCB डायरेक्टर ने आगे बात करते हुए बताया कि BCCI मुस्तफिजुर की सुरक्षा को लेकर चिंतित है, तो 7 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश टीम की सुरक्षा भी सवाल खड़ा करती है. इसी कारण वो भारत नहीं आ रहे. फारूक अहमद ने कहा, 'अगर मुस्तफिजुर रहमान की सुरक्षा में समस्या है, तो फिर टीम भी कोलकाता और मुंबई की यात्रा करेगी. इसी वजह से सरकार के लिए उनकी सुरक्षा भी चिंता रहेगी.

उन्होंने आगे कहा, 'जब आप देखते हैं कि किसी एक व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान नहीं की जा सकती, तो फिर ये पूरी बांग्लादेशी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए दिक्कत का विषय है. हर कोई हाइब्रिड मॉडल में खेल रहा है. भारत, दुबई में खेलती है और पाकिस्तान भारत नहीं आती.'

ये भी पढ़ें:- भारत में T20 WC 2026 खेलने से पीछे हटा बांग्लादेश, BCB ने किया बड़ा ऐलान


Topics:

---विज्ञापन---