BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे बिग बैश लीग में एक से बढ़कर एक नजारे देखने को मिल रहे हैं। शनिवार को भी चौकों-छक्कों की बारिश हुई। ऑस्ट्रेलिया के 22 साल के युवा बल्लेबाज ओलिवर डाविस ने 2 शानदार छक्के लगाकर गेंदबाज D Arcy Short के होश उड़ा दिए। उन्होंने एक गेंदबाज के सिर के ऊपर से सीधा छक्का ठोका, जबकि दूसरा लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का जड़ दिया।
दरअसल, बिग बैश लीग का 22वां मुकाबला ydney Thunder vs Hobart Hurricanes के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में सिडनी थंडर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। 15 ओवर के बाद सिडनी की टीम ने 2 विकेट नुकसान पर 160 रन बना लिए हैं। एलेक्स हेल्स 50 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबाकि ओलिवर डाविस ने भी फिफ्टी पूरी कर ली है।
औरपढ़िए-MS धोनी को लेकर आई बड़ी खबर, CSK के फैंस के लिए खुशखबरी, जानिए पूरा मामला