BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग 2022 का रोमांच जारी है। आज ब्रिस्बेन हीट बनाम सिडनी सिक्सर्स के बीच दिन का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर ब्रिस्बेन हीट के कप्तान जिमी पियर्सन ने बल्लेबाजी का फैसला किया है।
मैच की बात करें तो 7 ओवर का खेल होने तक ब्रिस्बेन हीट ने 2 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं। क्रीज पर सैम बिलिंग्स 1, जकि नाथान 8 रन बनाकर नाबाद हैं। कॉलिन मुनरो 10, जबकि जोश ब्राउन 62 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
औरपढ़िए -बल्लेबाज ने किया हवाई फॉयर, फील्डर ने हवा में उड़कर पकड़ लिया असंभव कैच, देखें Videoसिडनी सिक्सर्स (प्लेइंग इलेवन)- जोश फिलिप (w), जेम्स विंस, डैनियल ह्यूजेस, मोइसेस हेनरिक्स (c), जॉर्डन सिल्क, डैनियल क्रिश्चियन, हेडन केर, सीन एबॉट, बेन द्वारसुइस, जैक्सन बर्ड, इज़हारुलहक नवीद
ब्रिस्बेन हीट (प्लेइंग इलेवन)- कॉलिन मुनरो, जोश ब्राउन, नाथन मैकस्वीनी, सैम बिलिंग्स, जिमी पीरसन (विकेटकीपर/कप्तान), रॉस व्हाइटली, माइकल नेसर, जेम्स बाजले, मार्क स्टेकेटी, मैथ्यू कुह्नमैन, मिशेल स्वेपसन
औरपढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें