Bangladesh vs New Zealand: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश ने कीवी टीम को 150 रनों से धूल चटा दिया है। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 332 रनों की जरूरत थी, लेकिन तैजुल इस्लाम ने अपनी गेंदबाजी से ऐसा कहर बरपाया कि कीवी बल्लेबाज एक के बाद एक कर पवेलियन लौटते चले गए और दूसरी पारी में सिर्फ 181 रन पर ऑल आउट हो गए। न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिशेल ने अर्धशतकीय पारी खेली, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका। इस मैच के हीरो तैजुल इस्लाम रहे।
ये भी पढ़ें- क्या है रिंकू सिंह की पावर का Secret? कैसे जड़ सकते हैं लंबे-लंबे छक्के, Rinku ने खुद बताया
तैजुल इस्लाम के सामने कीवी धराशाई
बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज तैजुल इस्लाम ने अकेले ही आधी से अधिक न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी है, इसके कारण से कीवी टीम को मैच अपने हाथ से गंवाना पड़ा है। तैजुल इस्लाम ने 31.1 ओवर में 75 रन देकर 6 विकेट झटके हैं। उनकी किफायती गेंदबाजी के कारण न्यूजीलैंड को मुकाबला गंवाना पड़ा है। इसके अलावा नईम हसन ने भी 2 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: जीत के बाद सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान, बताया कौन सा फॉर्मूला आया काम
दोनों टीमों का लेखा-जोखा
बता दें कि बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 310 रन बनाया था। इसके एवज में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 317 रन बनाया था। पहली पारी में भी बांग्लादेशी गेंदबाज तैजुल इस्लाम का कहर देखने को मिला था। उन्होंने पहली पारी में भी 4 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद बांग्लादेश ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बनाया और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 332 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन कीवी टीम सिर्फ 181 रन पर ऑल आउट हो गई और बांग्लादेश ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज कर लिया।