TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

वर्ल्ड कप से बाहर होने को तैयार बांग्लादेश, आईसीसी को आत्म-सम्मान के नाम पर दी ये नई धमकी !

ICC T20 World Cup 2026: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अभी भी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को भारत नहीं भेजना चाहता. उन्होंने नेशनल इंटरेस्ट और सिक्योरिटी कंसर्न का हवाला देते हुए अपने वेन्यूज को श्रीलंका में शिफ्ट कराने पर जोर दे रहा है. अब देखना होगा कि इस विवाद का फाइनल रिजल्ट क्या होता है.

Bangladesh Still Pressing For Venue Shift: बांग्लादेश ने सुरक्षा और राष्ट्रीय सम्मान को लेकर गंभीर चिंताओं का हवाला देते हुए, आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने मैच भारत से बाहर शिफ्ट करने के लिए आईसीसी पर जोर डाला है. उस देश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने कहा कि इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल बांग्लादेशी खिलाड़ियों, अधिकारियों, पत्रकारों और सपोर्टर्स के सामने आने वाली सिचुएशन की गंभीरता को पूरी तरह से समझने में नाकाम रहा है.

मुस्तफिजुर के मसले के बाद बढ़ा विवाद

ये मामला तब और बढ़ गया जब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पेसर मुस्तफिजुर रहमान से जुड़े विवाद के बाद औपचारिक तौर पर वेन्यू बदलने का अनुरोध किया. खबरों के मुताबिक, बीसीसीआई ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स से मुस्तफिजुर को रिलीज करने के लिए कहा था. जबकि आईसीसी ने मौजूदा शेड्यूल को बरकरार रखते हुए जवाब दिया और कहा कि उसे सुरक्षा खतरों का कोई संकेत नहीं मिला है, बांग्लादेश के अधिकारियों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- कौन हैं बांग्लादेश प्रीमयर लीग से अलग होने वाली क्रिकेट एंकर रिद्धिमा पाठक? इनकी खूबसूरती के दीवाने हैं फैंस

---विज्ञापन---

'राष्ट्रीय सम्मान और सुरक्षा का मुद्दा'

नजरुल ने जोर देकर कहा कि बांग्लादेश ने कड़ी मेहनत से वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया है और वो इसमें हिस्सा लेने के लिए बेकरार है, लेकिन 'राष्ट्रीय अपमान या सुरक्षा से समझौता करके नहीं.' उन्होंने तर्क दिया कि अगर कोई भारतीय क्रिकेट अथॉरिटी खुद किसी खिलाड़ी की सुरक्षा सुनिश्चित करने में असमर्थता जताती है, तो ये साफ तौर पर एक असुरक्षित माहौल का संकेत है. हालांकि बांग्लादेश इस मामले को मुख्य रूप से सुरक्षा मुद्दे के तौर पर देख रहा है, नज़रुल ने कहा कि ये राष्ट्रीय सम्मान और गरिमा से भी जुड़ा है.

श्रीलंका में खेलने पर जोर

बांग्लादेश ने टूर्नामेंट के को-होस्ट श्रीलंका को एक अल्टरनेटिव वेन्यू के तौर पर प्रपोज किया है और वो इस रुख पर कायम है. नजरुल ने कहा कि आईसीसी को एक डिटेल्ड लेट भेजा जाएगा, जिसके बाद बांग्लादेश जवाब के आधार पर अपने अगले कदम तय करेगा.

बीसीबी का रुख?

बीसीबी अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम ने भी इन चिंताओं को दोहराया, ये देखते हुए कि सुरक्षा मुद्दे खिलाड़ियों से परे जर्नलिस्ट, स्पॉन्सर्स और फैंस तक फैले हुए हैं. उन्होंने उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया जिनमें दावा किया गया था कि आईसीसी ने पहले ही श्रीलंका को वेन्यू के तौर पर खारिज कर दिया है, उन्हें झूठा बताया. बांग्लादेश उम्मीद करता है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल उसके तर्कों पर निष्पक्ष रूप से विचार करेगा और टीम को सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल में खेलने की इजाजत देगा.


Topics:

---विज्ञापन---