Babar Azam Shaheen Afridi:पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर और मौजूदा टी20 टीम के कप्तान शाहीन अफरीदी के एक फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट गुस्सा दिख रहा है। जिसके बाद अब बाबर आजम और शाहीन अफरीदी की मुश्किलें बढ़ सकती है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दरअसल बीते दिनों बाबर आजम और शाहीन अफरीदी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक 'Question & Answer' सत्र में हिस्सा लिया। जिसमें बाबर आजम के साथ 20 हजार और शाहीन अफरीदी के साथ 'Question & Answer' सत्र में 4 हजार लोग जुड़े। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इन दोनों खिलाड़ियों का ये कदम अच्छा नहीं लगा।
खिलाड़ियों के सोशल मीडिया से सत्र से नाखुश पीसीबी
रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी के एक सूत्र का कहना है कि सोशल मीडिया टीम के कुछ सानियर खिलाड़ियों के ऐसे सत्र से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नाखुश है। जिसके बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इन खिलाड़ियों के साथ अनुबंध शर्तों में जल्द ही संसोधन कर सकता है। पीसीबी उन कुछ शर्तों पर फिर से विचार करेगा जिनका केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों को पालन करना होगा। पाक क्रिकेट बोर्ड को डर है कि ऐसे 'Question & Answer' सत्र से बिना बात के विवाद पैदा हो सकता है।
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का खिलाड़ियों पर ज्यादा नियंत्रण दिखाई नहीं देता है। पिछले 13 महीनों के अंदर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के 4 चेयरमैन बन चुके हैं। वहीं हर एक चेयरमैन बोर्ड को अपने तरीके से चलाने की कोशिश करता है। जिससे कई बार चेयरमैन केंद्रीय अनुबंध के प्रावधानों की अनदेखी कर देते हैं।
हाल ही में मोहसिन नकवी को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया चेयरमैन बनाया गया है। जिसके बाद मोहसिन नकवी ने केंद्रीय अनुबंधों को लेकर विवरण मांगा है। इसके अलावा पीसीबी चेयरमैन ने खिलाड़ियों के इंटरव्यू की वीडियो और सोशल मीडिया सामग्री भी मांगी है। इसको लेकर पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी की नीति साफ दिखाई दे रही है कि वो खिलाड़ियों के लिए एक संशोधित मीडिया नीति चाहते हैं। जिसके चलते पीसीबी केंद्रीय अनुबंध में संशोधन कर सकता है।
ये भी पढ़ें:- क्या Ranji Trophy हो जाएगा बंद? भड़का पूर्व क्रिकेटर BCCI से कर दी बड़ी मांगये भी पढ़ें:- U19 WC 2024 IND vs AUS Final: उदय-मुशीर की जोड़ी का दिखेगा कमाल, भारत जीतेगा 6वां खिताब!ये भी पढ़ें:- U19 World Cup Final IND vs AUS: क्या रोहित की सेना का बदला ले पाएंगे युवा शेर! कब, कहां और कैसे देखें Live Match