TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

बड़े मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा करारा झटका, अगले मैच से कप्तान बाहर! 

AUS W vs ENG W: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अब तक बहुत ही कमाल का प्रदर्शन किया है. जिसके कारण ही उनकी टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब ऑस्ट्रेलिया की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर फिनिश करना चाहती है. इस बीच टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. कप्तान एलिसा हीली इंग्लैंड के खिलाफ अहम मैच से पहले चोटिल हो गईं हैं. 

Australia Women Cricket Team

AUS W vs ENG W: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में एलिसा हीली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अब तक बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. जिसके कारण ही पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. हालांकि लीग स्टेज खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया टेबल में टॉप पर रहना चाहती है. ऐसे में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. इस अहम मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. कप्तान एलिसा हीली को एक इंजरी हो गई है. 

एलिसा हीली इंजरी के कारण मैच से हुई बाहर 

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एलिसा हीली पिंडली की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर हो गई हैं. अब वो कब वापसी करेंगी, इसको लेकर कुछ साफ नहीं कहा जा सकता है. बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद अभ्यास करते हुए हीली को ये इंजरी हुई थी. 

---विज्ञापन---

हीली की इंजरी के बारे में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कोच शेली निट्स्के ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मिज के लिए यह सचमुच दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनकी पिंडली में हल्का खिंचाव है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारे पास कुछ विकल्प हैं. हम दिन-प्रतिदिन उनका आकलन करते रहेंगे, और उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अगला मैच खेलने का हर मौका देंगे, और फिर देखेंगे कि रिकवरी के साथ यह कैसे काम करता है, लेकिन इसका आकलन करते रहेंगे और उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएगी.’ 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बुरे फंसे मोहसिन नकवी, एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर BCCI से मिल गई खुली चेतावनी   

टीम में दिखने वाला है बड़ा बदलाव 

कोच के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड के खिलाफ बदलाव के साथ उतरेगी. तहलिया मैकग्राथ हीली की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी करती हुई नजर आएंगी. वहीं बेथ मूनी को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. टीम में जॉर्जिया वोल को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. जिसके बारे में कोच ने कहा, ‘एक खिलाड़ी जॉर्जिया वोल है जो यहां है और पहले भी यह भूमिका निभा चुकी है, लेकिन हम आज बैठेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हम सही मैच-अप कर रहे हैं और फिर अंतिम निर्णय पर पहुंचेंगे.’ 

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में दिखेगा किंग कोहली का ‘विराट’ अवतार, कंगारू बॉलिंग अटैक से होगा जमकर खिलवाड़!


Topics:

---विज्ञापन---