Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

VIDEO: ऑस्ट्रेलिया ने की ‘बेशर्मी’ की हदें पार, टीम इंडिया से सीरीज के पहले उड़ाया No Handshake विवाद का मजाक

Australian Players Makes Fun No Handshake Controversy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज होने वाली है. इसकी शुरुआत 19 अक्टूबर 2025 से होगी. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो चुकी है. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स की एक वीडियो सामने आ रही है, जहां वो एशिया कप में शुरू हुए नो हैंडशेक विवाद का मजाक उड़ा रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने उड़ाया No Handshake विवाद का मजाक

Australia Mocks No Handshake Controversy: भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच 19 अक्टूबर से सीरीज की शुरुआत होने वाली है. दोनों देशों के बीच वनडे और टी20 मैच होंगे. टीम इंडिया इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना भी हो गई है. अब इसके पहले एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने बेशर्मी की सभी हदें पार कर दी. टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज से पहले उन्होंने एशिया कप 2025 में हुए नो हैंडशेक विवाद का मजाक उड़ाया है. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

ऑस्ट्रेलिया टीम ने उड़ाया नो हैंडशेक विवाद का मजाक

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाने का फैसला किया था. इसी वजह से काफी विवाद खड़ा हुआ था. टीम इंडिया ने पाक से तीन मैच खेले और तीनों में हैंडशेक नहीं हुआ. अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलने वाली है. इसके पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम का एक वीडियो सामने आया है, जहां उन्होंने नो हैंडशेक विवाद का मजाक उड़ाया है.

---विज्ञापन---

एक वीडियो सामने आई, जहां एंकर ने कहा, 'हम सभी को पता है कि भारतीय टीम रवाना हो गई है. हमने उनकी एक बड़ी कमजोरी पकड़ी है. हम सभी को पता है कि वो ट्रेडिशनल ग्रीटिंग (हैंडशेक का इशारा करते हुए) पसंद नहीं करते हैं. हम उन्हें गेंद डालने से पहले ही कमजोर कर सकते हैं.' इसके बाद जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, जैक फ्रेजर-मैकगर्क समेत अन्य ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स ने हैंडशेक की जगह अलग-अलग तरह से अभिवादन करने की तैयारी की. सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया का इस तरह से नो हैंडशेक विवाद का मजाक उड़ाना गलत बात है. भारतीय प्लेयर्स ने पाकिस्तान के साथ अपने खराब रिश्तों के चलते हाथ नहीं मिलाया था.

---विज्ञापन---

आप नीचे ये वीडियो देख सकते हैं:

ये भी पढ़ें:- WTC Points Table: वेस्टइंडीज को 2-0 से खदेड़ने के बाद टीम इंडिया को जबरदस्त फायदा, नंबर 1 पर कौन?

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए शेड्यूल

तारीख फॉर्मेट मैच जगह
19 अक्टूबर 2025 वनडेऑस्ट्रेलिया बनाम भारत – पहला वनडेपर्थ स्टेडियम, पर्थ
23 अक्टूबर 2025 वनडेऑस्ट्रेलिया बनाम भारत – दूसरा वनडेएडीलेड ओवल, एडीलेड
25 अक्टूबर 2025 वनडेऑस्ट्रेलिया बनाम भारत – तीसरा वनडेसिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
29 अक्टूबर 2025 टी20ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत – पहला टी20मानुका ओवल, कैनबरा
31 अक्टूबर 2025 टी20ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत – दूसरा टी20मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
02 नवंबर 2025 टी20ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत – तीसरा टी20बेलरीव ओवल, होबार्ट
06 नवंबर 2025 टी20ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत – चौथा टी20बिल पिपन ओवल, गोल्ड कोस्ट
08 नवंबर 2025 टी20ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत – पांचवां टी20द गाबा, ब्रिस्बेन

ये भी पढ़ें:- World Cup के बीच महाकालेश्वर मंदिर पहुंची टीम इंडिया, लगातार दो हार के बाद बदलेगी किस्मत!


Topics:

---विज्ञापन---