Australia Plan for T20 World Cup: टीम इंडिया ने 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीता था और अब वो डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में फरवरी से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप में उतरने वाले हैं. उनसे ये खिताब छीनने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने एक मास्टरप्लान तैयार किया है. 2023 के वर्ल्ड कप में जिस तरह से ट्रेविस हेड बीच टूर्नामेंट में आए थे और अंत में वो ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत के हीरो बने थे. अब कुछ ऐसा ही स्टार खिलाड़ी के साथ करने का प्लान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बना लिया है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का 'मास्टरप्लान'
2023 के वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया बीच टूर्नामेंट में ट्रेविस हेड को अपने साथ लाया था. कुछ ऐसा ही चोटिल खिलाड़ी और टेस्ट एवं वनडे कप्तान पैट कमिंस के साथ ऑस्ट्रेलिया करना चाह रहा है. ऑस्ट्रेलिया उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के दूसरे हाफ में बुलाने वाली है. वो चोटिल होने के कारण शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे. टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को प्रोविजनल स्क्वाड में जगह दी गई है और कमर की चोट के हिसाब से उनका वर्कलोड मैनेज किया जाएगा. दूसरे हाफ में वापसी करके कमिंस घातक साबित हो सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IPL 2026 से बाहर होगा KKR का स्टार गेंदबाज, BCCI ने दिया शाहरुख खान की टीम को सख्त ‘ऑर्डर’
---विज्ञापन---
जोश हेजलवुड खेलेंगे पूरा टी20 वर्ल्ड कप
पैट कमिंस के अलावा जोश हेजलवुड भी चोटिल हैं और वो एशेज मिस कर गए. अब बताया जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 तक वो पूरी तरह फिट हो जाएंगे. ऐसे में वो पूरे टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फैसला किया है कि पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में हेजलवुड को आराम दिया जाएगा, ताकि वो वर्ल्ड कप के लिए अच्छी तरह फिट हो जाए.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने प्रोविजनल स्क्वाड का ऐलान किया है. जनवरी 2026 के अंत तक उन्हें ICC को अपना फाइनल स्क्वाड भेजना है. तब तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को खिलाड़ियों की फिटनेस पर अपडेट मिल जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया का प्रोविजनल स्क्वाड: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा
ये भी पढ़ें:- 1 बॉल 6 रन… MI ने फैंस को दांतों तले उंगलियां चबाने पर किया मजबूर, आखिरी गेंद पर ऐसे पलटा मैच, VIDEO वायरल