AUS vs ENG Gabba Test: पर्थ के बाद ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में भी एक और धमाकेदार जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 134 रन लगाए हैं. इंग्लिश टीम अभी भी कंगारुओं द्वारा ली गई पहली पारी के आधार पर ली गई बढ़त से 43 रन पीछे है और टीम के सिर्फ चार विकेट बचे हुए हैं. टेस्ट के चौथे दिन हार टालने के लिए इंग्लैंड को चमत्कार की दरकार होगी. कप्तान बेन स्टोक्स और विल जैक्स की जोड़ी क्रीज पर बरकरार है.
एक और हार की कगार पर इंग्लैंड
इंग्लैंड क्रिकेट टीम की हालत दूसरे टेस्ट मैच में खस्ता है. तीसरे दिन दूसरी पारी में भी टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन शर्मनाक रहा. बेन डकेट सिर्फ 15 रन बनाकर चलते बने, तो ओली पोप ने शुरुआत तो अच्छी की पर वह 26 रन बनानकर आउट हो गए. जैक क्राउली ने 44 रन जड़े. पहली पारी में शतकीय पारी खेलने वाले जो रूट को मिचेल स्टार्क ने सिर्फ 15 रनों के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई.
---विज्ञापन---
हैरी ब्रूक 36 गेंदों का सामना करने के बाद 15 रन ही बना सके. वहीं, जेमी स्मिथ भी 4 रन ही बना सके. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 134 रन लगाए हैं. कप्तान बेन स्टोक्स 4 और विल जैक्स भी 4 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. इंग्लैंड अभी भी ऑस्ट्रेलिया द्वारा ली गई बढ़त से 43 रन पीछे है. दूसरी पारी में भी मिचेल स्टार्क अब तक दो विकेट चटका चुके हैं, जबकि स्कॉट बोलैंड के खाते में भी 2 विकेट आए हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs SA: वाइजैग में तूफानी शतक से क्विंटन डिकॉक ने मचाया कोहराम, डिविलियर्स-गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड चकनाचूर
ऑस्ट्रेलिया ने ली बड़ी बढ़त
ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर गाबा में 177 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई है. इंग्लैंड द्वारा बनाए गए 334 रनों के जवाब में कंगारू टीम ने 511 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए. टीम की तरफ से जेक वेदराल्ड ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंदों में 72 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, मार्नस लाबुशेन ने 65 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 61 रनों की अहम पारी खेली. एलेक्स कैरी के बल्ले से भी 63 रनों की बेहतरीन पारी निकली, तो निचेल क्रम में मिचेल स्टार्क ने 77 रन जमाते हुए ऑस्ट्रेलिया के टोटल को 511 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.