AUS vs WI 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के आज से दूसरे टेस्ट मैच शुरू हुआ है। यह मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है। आपको बता दें कि यह गुलाबी गेंद से खेले जाने वाला डे-नाइट टेस्ट मैच है, जिसमें टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी का फैसला किया है।
पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 55 ओवर का खेल होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्न 21, उस्मान ख्वाजा 62 और स्टीव स्मिथ 0 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। फिलहाल क्रीज पर मार्नस लाबुशेन 69, जबकि ट्रेविस हेड 30 रन बनाकर डटे हुए हैं।
मार्नस लाबुशेन ने पिछले मैच की दो पारियों में कुल 308 रन बनाए थे। उन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक ठोका था, जबकि दूसरी पारी में शतकीय पारी खेली। इस मैच में भी वह शानदार फॉर्म में लग रहे हैं। वह 69 रनों की नाबाद पारी में कुल 6 चौके लगा चुके हैं। इस दौरान उन्होंने गली और प्वाइंट के बीच से एक खूबसूरत चौका लगाया।
घुटना टेककर लाबुशेन ने ठोका शानदार चौका
दरअसल, वेस्टइंडीज की तरफ से पारी का 35 वां ओवर लेकर Anderson Phillip आए थे। इस ओवर की पहली ही गेंद जैसे ही पिच पर पड़ी तो लाबुशेन उस पर टूट पड़े और घुटने टेकर शानदार चौका जड़ दिया। यह शॉट देख बल्लेबाज भी हैरान रह गया। गेंद ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर थी, इस शॉट पर बल्लेबाज ने घुटना टेका और गेंद को बारीक गैप भेदकर चौके के लिए भेज दिया।