AUS vs ENG, 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में तीसरा एशेज टेस्ट होने जा रहा है. इसके लिए इंग्लैंड ने कुछ समय पहले ही अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया था. अब ऑस्ट्रेलिया की टीम भी सामने आ चुकी है. स्टीव स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने दो टेस्ट जीते और अब कप्तान बदलने वाला है. पैट कमिंस इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान होंगे. वो काफी समय से टीम की कप्तानी कर रहे थे लेकिन चोटिल होने के कारण उन्हें काफी महीनों तक बाहर रहना पड़ा. अब उनका कमबैक हो रहा है.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 का ऐलान
17 दिसंबर से एडिलेड में तीसरे एशेज टेस्ट की शुरुआत होने वाली है. इस मुकाबले द्वारा पैट कमिंस की 5 महीनों बाद टीम में वापसी हो रही है और उनके आने से कंगारू टीम की प्लेइंग 11 बेहद मजबूत नजर आ रही है. इसके अलावा नाथन लियोन भी प्लेइंग 11 में वापस आ चुके हैं. लग रहा था कि उस्मान ख्वाजा को एडिलेड टेस्ट में मौका मिलेगा लेकिन उनकी जगह नहीं बन पाई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ट्रेविस हेड और जेक वेदरल्ड की सलामी जोड़ी के साथ आगे बढ़ने वाली है.
---विज्ञापन---
एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: ट्रेविस हेड, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- 18 सीजन, 9307 करोड़ रूपये… 2008 से 2025 तक ऐसी रही है IPL ऑक्शन की ABCD
इंग्लैंड ने भी किया एक बदलाव
इंग्लैंड का एशेज टेस्ट सीरीज में अब तक खाता नहीं खुला है और दोनों ही मैचों में उन्हें हार मिली. अब इंग्लिश टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है. गस एटकिंसन को बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह जोश टंग प्लेइंग 11 का हिस्सा बनते हुए नजर आएंगे. इंग्लैंड अब लगातार दो हार के बाद ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने के इरादे से उतरेगी.
इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, जोश टंग.
ये भी पढ़ें:- AUS vs ENG: बदल गई इंग्लैंड की प्लेइंग 11, लगातार दो हार के बाद तीसरे एशेज टेस्ट के लिए टीम का ऐलान