AUS Squad for 4th Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच होने जा रहा है. अब तक एशेज सीरीज में कंगारुओं का दबदबा देखने को मिला है और उनके पास 3-0 की बढ़त है. अब 26 दिसंबर से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट के लिए उन्होंने टीम का ऐलान कर दिया है. कप्तान पैट कमिंस तीसरा टेस्ट खेलने के बाद बाहर हो गए हैं और अब दोबारा स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभालेंगे. इसके अलावा एक और बदलाव टीम में हो चुका है.
चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड का ऐलान
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी वेबसाइट द्वारा आधिकारिक रूप से ऐलान किया कि पैट कमिंस वर्क लोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए चौथे टेस्ट से बाहर हुए हैं. नाथन लियोन को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ और इसी कारण वो स्क्वाड से बाहर हो चुके हैं. स्टीव स्मिथ तीसरा टेस्ट नहीं खेले थे लेकिन अब चौथे मैच में उनकी वापसी हो रही है. कमिंस की गैरमौजूदगी में वो टीम की कमान संभालेंगे. ऑस्ट्रेलिया ने नाथन लियोन और पैट कमिंस के रिप्लेसमेंट के रूप में टॉड मर्फी और जाय रिचर्डसन को स्क्वाड में जगह दी है.
---विज्ञापन---
चौथे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, जाय रिचर्डसन, मिशेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- साउथ अफ्रीका रवाना होंगे LSG के टॉप-3 गेंदबाज, BCCI से खास परमिशन लेकर फ्रेंचाइजी ने खेला बड़ा दांव
नाथन लियोन को करानी होगी सर्जरी
तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन फील्डिंग करते समय अचानक नाथन लियोन को मैदान से बाहर ले जाया गया. हैमस्ट्रिंग में चोट के चलते अब उन्हें सर्जरी की जरूरत होगी. नाथन लियोन 38 साल के हो चुके हैं और वो अपने करियर के अंत पर हैं. ऐसे में अभी चोटिल होना उनके लिए काफी बड़ा झटका है. लियोन की जगह टॉड मर्फी को टीम में लाया गया है, जो शानदार ऑफ स्पिनर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले अपने 7 मैचों में उन्होंने 22 विकेट हासिल किए हैं. अब नाथन की गैरमौजूदगी में उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है.
ये भी पढ़ें:- BCCI ने खोला खजाना, अब महिला क्रिकेटरों पर बरसेगा पैसा, डबल हुई सैलरी