Asian Games 2023 Team India Cricket Match Schedule: एशियन गेम्स में भारतीय एथलीट बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत के खाते में अब तक 31 मेडल आ चुके हैं। इसमें एक गोल्ड महिला क्रिकेट में भी शामिल है। भारतीय महिलाओं के बाद पुरुष टीम के खिलाड़ी भी कमर कस चुके हैं। टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी चीन पहुंच गए हैं। एशियाई खेलों में मेंस क्रिकेट की प्रतियोगिता 27 सितंबर से शुरू हो चुकी है। अब नजरें भारतीय टीम पर हैं। भारतीय टीम की जिम्मेदारी रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में होगी। आइए जानते हैं कि टीम इंडिया यहां कब से अपनी शुरुआत करेगी।
3 अक्टूबर को सीधे क्वार्टर फाइनल से शुरुआत
भारत एशियाई खेलों में अपने अभियान की शुरुआत 3 अक्टूबर को सीधे क्वार्टर फाइनल से करेगा। भारतीय टीम की रैंकिंग के आधार पर उसे सीधे क्वार्टर फाइनल खेलने का मौका मिला है। वहीं पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान अन्य टीमें हैं, जो सीधे क्वार्टर फाइनल में भाग लेंगी। भारतीय टीम का मुकाबला किस टीम से होगा, फिलहाल ये तय नहीं है क्योंकि ग्रुप स्टेज में जीतने वाली टीमें क्वार्टरफाइनल खेलेंगी।
7 अक्टूबर को Final
भारतीय टीम पहला क्वार्टरफाइनल खेलेगी, जबकि पाकिस्तान की टीम इसी दिन दूसरा क्वार्टरफाइनल खेलेगी। श्रीलंका 4 अक्टूबर को तीसरा और बांग्लादेश इसी दिन चौथे क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हिस्सा लेगी। इसके बाद 6 अक्टूबर को 2 सेमीफाइनल खेले जाएंगे, जबकि तीसरे स्थान के लिए प्लेऑफ 7 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसी दिन सुबह 11.30 बजे से फाइनल मुकाबला होगा। यानी गोल्ड या सिल्वर मेडल के विनर का फैसला 7 अक्टूबर को होगा।
ये भी पढ़ें: एशियन गेम्स में पलक गुलिया का गोल्ड पर निशाना, छठे दिन 5 मेडल भारत की झोली में
पहले क्वार्टर फाइनल में भारत का मैच सुबह 6:30 बजे शुरू होगा। भारत के मैच Sony Ten 3 HD/SD और Sony Sports 5 HD/SD पर लाइव होंगे। वहीं सोनी लिव चैनल पर भारत के मैचों का सीधा प्रसारण होगा।