TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Asia Cup 2025: PAK से जीत के बाद फाइनल में कैसे जगह बना पाएगी टीम इंडिया? करने होंगे ये 2 काम

India Asia Cup Final Scenario: एशिया कप 2025 जीतने के लिए टीम इंडिया फेवरेट नजर आ रही है. सुपर 4 में भारत ने धमाकेदार शुरुआत की और अपना पहला ही मैच जीत लिया. पाकिस्तान को हराने के बाद फैंस जानना चाहते हैं कि फाइनल में कैसे भारतीय टीम को जगह मिलेगी. अभी उनके दो मैच बचे हैं और उन्हें इसमें अच्छा प्रदर्शन करने की सख्त जरूरत है.

टीम इंडिया कैसे बनाएगी फाइनल में जगह?

India Final Scenario: एशिया कप 2025 के फाइनल पर सभी की नजर है. 28 सितंबर 2025 को फाइनल का आयोजन होगा और अब कुछ ही दिन बचे हैं. सुपर 4 स्टेज की टॉप 2 टीम फाइनल में आमने-सामने होंगी. भारत ने 21 सितंबर 2025 को सुपर 4 के अपने पहले मैच में जीत दर्ज कर ली और अब उनके दो मैच रहते हैं. भारतीय टीम को सभी फाइनल में देखना चाहते हैं. आज सूर्या ब्रिगेड की भिड़ंत बांग्लादेश से होने वाली है. बता दें कि बांग्लादेश भी एक मैच जीत चुकी है और ऐसे में पॉइंट्स टेबल रोचक स्थिति में है.

टीम इंडिया कैसे बना पाएगी एशिया कप फाइनल में जगह?

एशिया कप 2025 के फाइनल में अगर टीम इंडिया को जगह एकदम पक्की करनी है, तो उन्हें अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे. श्रीलंका और पाकिस्तान अपने-अपने सुपर 4 के मैच हार चुके हैं. ऐसे में अगर टीम इंडिया 2 जीत दर्ज कर लेती है, तो सीधा फाइनल में उन्हें मिल जाएगी. अगर बांग्लादेश या श्रीलंका में से किसी एक के खिलाफ उन्हें हार भी मिलती है, तो दूसरा काम नेट रन रेट बेहतर रखने का होगा. इससे एशिया कप फाइनल में वो एंट्री कर पाएंगे. पूरी जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- ICC T20I Rankings: Asia Cup में धमाके का अभिषेक शर्मा को मिला इनाम, कोहली-सूर्या के खास क्लब में मारी एंट्री

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---