SL vs BAN: एसीसी एशिया कप 2025 के 5वें मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम आमने-सामने थी। जहां पर श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतने के बाद बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। लिटन दास की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 139 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम सिर्फ 15वें ओवर में मुकाबला 6 विकेट के रहते ही खत्म कर दिया। श्रीलंका की एकतरफा जीत ने अब अफगानिस्तान और टीम इंडिया की परेशानी बढ़ा दी है।
श्रीलंका ने दर्ज की बड़ी जीत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के लिए कप्तान लिटन दास ने 28 रनों की पारी खेली। वहीं अंत में जाकेर अली ने नाबाद 41 रनों की पारी खेली। वहीं उनके साथ शमीम हुसैन ने भी 42 रनों की पारी खेली। जिसके कारण ही बांग्लादेश की टीम 139 रन बनाने में सफल हुई। श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट अपने नाम किया।
---विज्ञापन---
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका ने 50 रनों की पारी खेली। वहीं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे कामिल मिशारा ने भी नाबाद 46 रनों की पारी खेली।
---विज्ञापन---
जिसके कारण ही श्रीलंका ने बेहद आसानी से 15वें ओवर में ही सिर्फ 4 विकेट गंवाकर जीत दर्ज कर ली। बांग्लादेश के लिए मेहंदी हसन ने 2 विकेट अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: भारत-पाक मैच से पहले PC में नहीं आए कप्तान SKY, गंभीर ने भी दिया गच्चा, किस सवाल से बचने की थी कोशिश?
भारत और अफगानिस्तान में डर का माहौल
चरिथ असलंका की टीम ने सही समय पर कमबैक कर लिया। पिछली बार जब यूएई में एशिया कप 2022 में खेला गया था। उस समय श्रीलंका की टीम ने ट्रॉफी उठाई थी। साल 2022 में भी एशिया कप टी20 फॉर्मेट में ही खेला गया था। ऐसे में श्रीलंका की टीम का फॉर्म में लौटना खिताब की दावेदार भारत और अफगानिस्तान के लिए मुश्किलें बढ़ा देगा। श्रीलंका की इस टीम में दोनों को ही हराने का दम खम नजर आता है। ऐसे में अब राशिद खान और सूर्यकुमार यादव की टीम को ट्रॉफी जीतने के लिए और बेहतर खेलना होगा।
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 में पाक के खिलाफ मैच से पहले अर्शदीप सिंह ने तोड़ी चुप्पी, इशारों-इशारों में कह दी बड़ी बात!