TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

IND vs PAK: 2 बार पलटी हारी हुई बाजी, अब दुबई में PAK के होश उड़ाएगा ये भारतीय, जानिए क्यों है सबसे बड़ा खतरा?

 Asia cup 2025, Jasprit Bumrah vs Pakistan: एशिया कप 2025 में आज भारत-पाकिस्तान के बीच बड़ा मैच है. इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजर रहने वाली है. पाकिस्तान के लिए टीम इंडिया के उस खिलाड़ी से डरने की जरूरत है, जिसने हमेशा ही पाक के खिलाफ कमाल किया है. ये खिलाड़ी 2 बार हारी हुई बाजी पलट चुका है.

Jasprit Bumrah

Asia cup 2025, Jasprit Bumrah vs Pakistan:  एशिया कप 2025 में आज यानी 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज का सबसे बड़ा मुकाबला होने जा रहा है. रात 8 बजे दुबई के मैदान पर भारत-पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. वैसे तो दोनों टीमों में मैच विनर्स की भरमार है, लेकिन इस मुकाबले में सलमान अली आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को उस भारतीय स्टार से डरने की जरूरत है, जो हमेशा ही पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटा है. 2 बार उसने हारी हुई बाजी पलटी और पाकिस्तान को हार का दर्द दिया. यहां जिसकी बात हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं, जिनके सामने दिग्गज बल्लेबाज भी रन बनाने के लिए जूझते हैं.

इतिहास गवाह है कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हमेशा हाई वोल्टेज होता है, लेकिन जब गेंद हाथ में जसप्रीत बुमराह के पास हो, तो मैच का रुख किसी भी पल बदल सकता है. पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह अब तक कई बार गेम-चेंजर बने हैं. दो बार तो उन्होंने ऐसी परिस्थितियों में बाजी पलटी है, जब पाकिस्तान जीत के बेहद करीब था, लेकिन बुमराह ने अपने स्पेल से पूरी तस्वीर बदल दी. यही वजह है कि एशिया कप 2025 में होने वाले भारत-पाक मैच से पहले उन्हें पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा खतरा माना जा रहा है.

---विज्ञापन---

पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह का कमाल

जसप्रीत बुमराह ने अब तक पाकिस्तान के खिलाफ 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 5 विकेट हासिल किए हैं. उनकी इकोनॉमी रेट सिर्फ 5.42 की रही है, जो बताती है कि पाकिस्तान के बल्लेबाज उनकी गेंदबाजी के सामने अक्सर जूझते नजर आए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 3/14 का है, जो उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में किया था.

---विज्ञापन---

Asia Cup 2025: वो चीज जो IND vs PAK मैच में कभी नहीं हुई, क्या इस बार खत्म होगा सालों से चला रहा ये सूखा

जब बुमराह ने न्यूयॉर्क में तोड़ी थी पाकिस्तान की उम्मीदें

9 जून का दिन पाकिस्तान टीम कभी नहीं भूल सकती है. ये वही दिन था जब बुमराह ने हारी हुई बाजी पलटी थी और टीम इंडिया को मैच जिताया था. न्यू यॉर्क में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच था, टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 119 रन किए थे, नसीम शाह ने 3, मोहम्मद आमिर ने 2 और हासिर रऊफ ने 3 विकेट लेकर टीम इंडिया को 10 ओवरों में 119 रनों पर समेट दिया था.

अब बारी थी चेज की. पाकिस्तान आसानी से लक्ष्य की ओर बढ़ रहा था, 26 रनों पर कोई विकेट नहीं था, तभी बुमराह आए और उन्होंने बाबर आजम और रिजवान का बड़ा विकेट निकाला. 57 रनों पर 2 विकेट गिरे थे, लेकिन इसके बाद पूरी टीम 20 ओवर में 113 रन ही बना सकी और 6 रनों से मैच हार गई थी. उस मुकाबले में बुमराह ने बुमराह ने अपने 4 ओवरं में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट निकाले थे. इस बेहतर प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था. ये हार पाकिस्तान कभी नहीं भूलेगा.

Asia Cup 2025: ‘संजू से रन नहीं बने तो अय्यर लेंगे जगह’, विश्व कप विजेता के इस बयान से मची खलबली

अहमदाबाद में भी बने हीरो

जसप्रीत बुमराह साल 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में अहमदाबाद के मैदान पर भी हीरो बने थे. उस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 155 रनों पर 3 विकेट थे. यह 30 ओवर तक का हाल था. यहां से पाकिस्तान आसानी से 250 पार जा सकता था, क्योंकि मोहम्मद रिजवान 49 रनों पर नाबाद थे, लेकिन जैसे ही बुमराह ने बाबर के बाद रिजवान को चलता किया तो फिर पूरी टीम बिखर गई और 42.5 ओवरों में 191 रन ही बना सकी. बुमराह ने 7 ओवर में 19 रन देकर 2 बड़े विकेट लिए. भारत ने 192 रनों के टारगेट को 3 विकेट खोकर आसानी से 30.3 ओवर में चेज कर लिया. रोहित ने 86 जबकि श्रेयस अय्यर ने 53 रन किए थे. बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

IND vs PAK: 1 विकेट लेते ही कमाल कर देंगे बुमराह, अर्शदीप के पास इतिहास रचने का मौका, दुबई में होगा धमाका?

बुमराह की खासियत

बुमराह का खासियत यही है कि वे सिर्फ शुरुआती ओवरों में ही नहीं, बल्कि डेथ ओवर्स में भी उतने ही खतरनाक रहते हैं. टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 71 मैचों में 90 विकेट लिए हैं. उनका बेस्ट प्रदर्शन 3/7 का है और उनकी ओवरऑल इकोनॉमी सिर्फ 6.27 की है. यह आंकड़े बताते हैं कि वो हर परिस्थिति में रन रोकने और विकेट निकालने का दम रखते हैं. यही वजह है कि आज एशिया कप में होने वाले मुकाबले में वो पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी चुनौती होंगे.

पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह का रिकॉर्ड

  • मैच- 4
  • विकेट- 5
  • इकोनॉमी- 5.42
  • बेस्ट फिगर- 3/14

बुमराह का ओवरऑल T20I रिकॉर्ड

  • मैच- 71
  • विकेट- 90
  • बेस्ट- 3/7
  • इकोनॉमी- 6.27

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान टीम के 3 मैच विनर, जो दुबई में Team India के लिए होंगे बड़ा ‘खतरा’


Topics:

---विज्ञापन---