TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

Asia Cup 2025: डाइव लगाकर ‘सो गया’ बल्लेबाज, एक गलती से हारा जीता हुआ मैच, श्रीलंका से कैसे हुआ ‘ब्लंडर’?

Dasun Shanaka Blunder: एशिया कप 2025 में कल भारत और श्रीलंका के बीच मैच हुआ. इस मुकाबले में श्रीलंका के पास जीत दर्ज करने का अच्छा मौका था. हालांकि, श्रीलंकाई बल्लेबाज दासुन शनाका से बड़ा ब्लंडर हो गया. तीन रन लेने थे और वो मात्र 2 रन पूरे करते ही डाइव लगाकर लेट गए. अगर वो डाइव नहीं लगाते और नॉर्मल तरीके से रन लेते, तो शायद तीन रन पूरे कर लेते.

दासुन शनाका से हुआ ब्लंडर

Dasun Shanaka Dive IND vs SL: एशिया कप 2025 में 26 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच मैच हुआ. ये मुकाबला बेहद करीबी रहा और अंतिम ओवर तक गया. हर्षित राणा गेंदबाजी कर रहे थे और आखिरी बॉल पर तीन रन चाहिए थे. इसी बीच स्ट्राइक पर मौजूद दासुन शनाका से रन दौड़ने में एक बड़ा ब्लंडर हो गया. यही श्रीलंका की बड़ी हार का कारण बना. यहां से चीजें पलट गई और मैच सुपर ओवर में गया, जहां भारत ने जीत दर्ज कर ली. श्रीलंकाई बल्लेबाज एक गलती के कारण जीता हुआ मैच हार गए.

डाइव लगाकर 'सो गया' बल्लेबाज

आखिरी गेंद पर 3 रन की जरूरत थी और मिड ऑन की तरफ दासुन ने शॉट लगाया. अक्षर पटेल से गलती हो गई और वो गेंद को एक बार में थ्रो नहीं कर पाए. हर्षित राणा से थ्रो लगाने में भी मिस्टेक हो गई. इसी बीच श्रीलंकाई बल्लेबाजों के पास फायदा उठाने का मौका था. वो आसानी से तीन रन पूरे कर सकते थे लेकिन दासुन ने गलती कर दी. वो डाइव लगाकर मैदान पर सो ही गए. वो खड़े नहीं हुए, जबकि साथी बल्लेबाज आधी पिच तक आ गए थे. दासुन इस बात से संतुष्ट थे कि सुपर ओवर तक मैच चला गया लेकिन अगर वो डाइव लगाने के बजाय क्रीज को टच करते और वापस आते तो शायद तीन रन भी हो जाते. उनकी ये गलती श्रीलंका को भारी पड़ी और सुपर ओवर में भारत ने जीत दर्ज कर ली. पूरी जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: सूर्या ने मान ली गावस्कर की ये बात, तो होगी रनों की बारिश, Asia Cup Final से पहले मिला ‘गुरु मंत्र’

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---