Andy Pycroft's Side of Story: भारत ने पाकिस्तान को 14 सितंबर 2025 को एशिया कप के ग्रुप स्टेज के मैच में हराया. भारतीय टीम ने पाक प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया. बाद में पता चला कि टॉस से पहले मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा को निर्देश दिया था कि उन्हें सूर्यकुमार यादव से हाथ नहीं मिलाना है. ये काफी बड़ा विवाद बना और PCB ने ICC को शिकायत करते हुए एंडी को एशिया कप से हटाने की मांग की. ICC ने ऐसा नहीं किया और अब एंडी पाइक्रॉफ्ट के हिस्से की कहानी का खुलासा हुआ है.
क्यों एंडी पाइक्रॉफ्ट ने हाथ मिलाने से किया इनकार?
क्रिकइंफो को एक ऑफिशियल ने बताया कि टॉस के मात्र 4 मिनट पहले जब पाइक्रॉफ्ट टॉस के लिए गए, तो उन्हें ACC के वेन्यू मैनेजर ने बताया कि BCCI ने भारत सरकार की अनुमति लेकर ये चीज बताई है कि दोनों देशों के कप्तानों का हैंडशेक नहीं होगा. पाइक्रॉफ्ट के अनुसार, उनके पास ICC को बताने के लिए बहुत कम समय था और इसी वजह से वो टॉस के साथ आगे बढ़े. उन्होंने सलमान अली को इसलिए बताया, ताकि उनकी बेइज्जती नहीं हो. अगर सलमान हाथ आगे बढ़ाते और सूर्या हैंडशेक नहीं करते, तो पाकिस्तान शर्मसार होता. इसी वजह से उन्होंने आगा को बताना बेहतर समझा.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND vs PAK: ‘No Handshake’ विवाद के बीच मोहम्मद आमिर का पोस्ट वायरल, विराट कोहली के लिए कही ये बात
---विज्ञापन---
ICC का क्या था पाइक्रॉफ्ट को लेकर फैसला?
PCB ने हैंडशेक विवाद के कारण ही पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी. हालांकि, ICC ने उन्हें किसी भी तरह से गलत नहीं बताया, क्योंकि मैच रेफरी का काम गेम को मैनेज करना होता है. पाकिस्तान ने धमकी दी थी कि अगर एंडी को नहीं हटाया गया, तो वो टूर्नामेंट से नाम वापस ले लेंगे. यूएई के खिलाफ मैच के लिए टीम मैदान पर आई ही नहीं. बाद में ICC और PCB की बात हुई. इसी वजह से मैच एक घंटा देरी से शुरू हुआ.
PCB का बड़ा दावा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी स्टेटमेंट में दावा किया कि एंडी पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर और कप्तान से माफी मांगी. हालांकि, कुछ सूत्रों से पता चला है कि उन्होंने माफी नहीं मांगी, बल्कि वो गलतफहमी हुई, उसे दूर करने की कोशिश की. खैर, पाकिस्तान ने यूएई को हराया और अब वो सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. 21 सितंबर को उनकी टीम इंडिया से दोबारा भिड़ंत होगी.