TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Asia Cup में पहली बार Team India से वनडे में भिड़ेगी यह टीम, ऐसा रहा है ODI क्रिकेट में रिकॉर्ड

Asia Cup 2023: एशिया कप में भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला रोमाचंक होगा। लेकिन इस बार एक टीम पहली बार भारतीय टीम से वनडे में भिड़ेगी, जिसने अपने बराबर की कई टीमों को पीछे छोड़कर एशिया कप में एंट्री की है। वनडे में पहली बार इंडिया के सामने होगा नेपाल […]

Asia Cup Team India vs Nepal

Asia Cup 2023: एशिया कप में भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला रोमाचंक होगा। लेकिन इस बार एक टीम पहली बार भारतीय टीम से वनडे में भिड़ेगी, जिसने अपने बराबर की कई टीमों को पीछे छोड़कर एशिया कप में एंट्री की है।

वनडे में पहली बार इंडिया के सामने होगा नेपाल

दरअसल, इस बार एशिया कप में नेपाल की क्रिकेट टीम ने भी क्वालिफाई किया है। जहां नेपाल पहली बार एशिया कप में भारतीय टीम के साथ वनडे मुकाबला खेलेगी। दोनों टीमें अब तक टी-20 क्रिकेट में ही आमने-सामने हुई हैं, लेकिन यह पहला मौका होगा जब वनडे में भी दोनों टीमें खेलेंगी।

---विज्ञापन---

नेपाल का ऐसा रहा है वनडे रिकॉर्ड

नेपाल की क्रिकेट टीम तेजी से आगे बढ़ रही है। अब तक नेपाल ने 57 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उसे 30 में जीत मिली है, जबकि 25 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। अब तक नेपाल ने यूएसए, ओमान, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड, नामीबिया और यूएई को हराया है। अब नेपाल एशिया कप में दुनिया की शीर्ष टीमों से वनडे में भिड़ेगा।

---विज्ञापन---

एशिया कप में नेपाल क्रिकेट टीम

रोहित पौडेल (कप्तान), भीम शार्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह आयरे, गुलशन झा, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, कुशल भुर्टेल, सोमपाल कामी, संदीप जोरा, किशोर महतो, करण केसी अर्जुन सूद।

ये भी देखें: Pak Vs Afg, 3Rd ODI : Pakistan Batsman Asia Cup से पहले फिर Fail

(womenautoknow.com)


Topics: