Asia Cup 2023: 30 अगस्त से एशिया कप 2023 का आगाज होने जा रहा है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को मुकाबला होना है। इस मैच पर सभी क्रिकेट फैंस की नजर है। इस मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपनी रणनीति का खुलासा किया है। उन्होंने कहा 'परिणाम की कोई गारंटी नहीं दे सकता, हमारा काम बेस्ट प्रदर्शन करना है।'
हम बेस्ट प्रदर्शन देने की पूरी कोशिश करते हैं
स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान रवींद्र जडेजा ने कहा ' मुकाबलों में भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों पर दवाब होगा, लेकिन टीम इंडिया का हर एक मैच खिलाड़ियों के लिए एक समान महत्व रखता है। हां लेकिन ये बात भी सच है कि भारत-पाकिस्तान मैच पर सभी का फोकस ज्यादा होता है। हम इसमें अपनी क्षमताओं के साथ बेस्ट परफार्म करने की पूरी कोशिश करते हैं।
विशेष परिणाम की कोई गांरटी नहीं
जडेजा ने आगे कहा 'टीम इंडिया हर एक मैच जीतना चाहती है, लेकिन परिणाम हमारे हाथ में नहीं होता, हम बढ़िया प्रदर्शन करते हैं। कभी-कभी चीजें हमारे हाथ में नहीं होती हैं। यह एक खेल है, जिसमें दोनों देशों के खिलाड़ी मैच जीतने के लिए मैदान पर होते हैं। हम मैदान पर अपना 100% दे सकते हैं, लेकिन किसी विशेष परिणाम की कोई गारंटी नहीं है।
ये भी पढ़ें:World Cup 2023: टीम इंडिया के लिए खूब रन बरसाएगा ये दिग्गज, युवराज सिंह ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
2 सितंबर को टीम इंडिया खेलेगी पहला मैच
एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया पहला मुकाबला पाकिस्तान से ही होना है। 2 अक्टूबर को यह दोनों टीमें पलेकेले में खेलती नजर आएंगी। इसके बाद भारतीय टीम 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ दूसरा मुकाबला खेलेगी।