TrendingPollutionYear Ender 2025Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Ashes 2023: बाल कटवाने के बाद पैसे देना भूल गया ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, इंग्लैंड के बार्बर ने दी डेडलाइन

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेंडिग्ले में खेले जा रहे टेस्ट मैच के बीच में विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी एक बार फिर से चर्चा में हैं। जॉनी बेयरस्टो के विकेट को लेकर इंग्लैंड मीडिया द्वारा ‘विलेन’ करार दिए गए कैरी अब बाल कटवाने को लेकर चर्चाओं में हैं। दरअसल लीड्स के एक नाई […]

Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेंडिग्ले में खेले जा रहे टेस्ट मैच के बीच में विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी एक बार फिर से चर्चा में हैं। जॉनी बेयरस्टो के विकेट को लेकर इंग्लैंड मीडिया द्वारा 'विलेन' करार दिए गए कैरी अब बाल कटवाने को लेकर चर्चाओं में हैं। दरअसल लीड्स के एक नाई ने आरोप लगाया है कि कैरी ने उसकी दुकान पर बाल कटवाए लेकिन उसे पैसे नहीं दिए। द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कैरी लीड्स में डॉक बार्नेट की नाई की दुकान पर बाल कटवाने गए थे. वह अपने साथियों डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा के साथ दुकान पर गए थे। जबकि अन्य दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने तस्वीरें खिंचवाईं और भुगतान किया, कैरी ने एक तस्वीर के लिए मना कर दिया और बिना भुगतान किए चले गए।

कैश नहीं होने के चलते बाद में किया भुगतान का वादा

डॉक बार्नेट की नाई की दुकान के बार्बर एडम महमूद ने कहा कि एलेक्स कैरी के पास नकदी नहीं थी। दुकान कार्ड स्वीकार नहीं करती, यही वजह है कि कैरी ने नाई से कहा कि वह पैसे ट्रांसफर कर देगा। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने अभी तक £30 ट्रांसफर नहीं किया है। महमूद ने द सन से बातचीत में कहा, "मैं अभी भी इंतजार कर रहा हूं।वे सभी हमारे बंद होने से ठीक पहले आए। हमने उनके बाल काटे और खूब हंसी-मजाक किया। लेकिन हम कार्ड स्वीकार नहीं करते और एलेक्स ने कहा कि उसके पास नकदी नहीं है। खैर, कोने के आसपास एक टेस्को कैश मशीन है, जहां वह जा सकते थे लेकिन उन्होंने बाद में ट्रांसफर करने का वादा किया लेकिन अभी तक पैसा नहीं मिला है।'

नाई ने दी डेडलाइन

एडम महमूद चाहते हैं कि एलेक्स कैरी सोमवार तक उन्हें बाल कटवाने के लिए भुगतान कर दें द सन के साथ उसी बातचीत के दौरान, एडम महमूद ने कैरी को संदेह का लाभ दिया और कहा कि वह मैच के कारण भुगतान करना भूल गए होंगे। हालांकि, नाई हेडिंग्ले टेस्ट के अंत तक वह अपना पैसा चाहते हैं।

हेडिंग्ले टेस्ट बराबरी पर टिका

हेडिंग्ले टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को 237 रनों पर ढेर कर दिया. पैट कमिंस ने आगे बढ़कर छह विकेट लेकर अपनी टीम का नेतृत्व किया। दूसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 116/4 था, ट्रेविस हेड (18*) और मिशेल मार्श (17*) क्रीज पर थे और 142 रनों की बढ़त ले ली थी।    


Topics:

---विज्ञापन---