TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

अनुष्का शर्मा ने शुभमन गिल को बताया अपना फेवरेट खिलाड़ी, विराट कोहली के लिए कही बड़ी बात

Virat Kohli and Shubman Gill: मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सुपरस्टार विराट कोहली हैं. वहीं भविष्य के सुपरस्टार शुभमन गिल बन सकते हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों को फैंस बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. क्रिकेट जगत के भी कई लोग इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों के फैंस हैं. अनुष्का शर्मा ने भी अब टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल को अपना फेवरेट खिलाड़ी बताया है.

shubman gill and virat kohli

Virat Kohli and Shubman Gill: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान शुभमन गिल की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. अब अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके अलावा शर्मा ने भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल को मौजूदा समय में अपना फेवरेट खिलाड़ी बताया है. उनका ये बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

शुभमन गिल की फैन हैं अनुष्का शर्मा 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उभरती हुई बल्लेबाज अनुष्का शर्मा अपने नाम के वजह से चर्चा में रहती हैं. फैंस उनका नाम सुनकर बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा समझते हैं. जिसके कारण ही वो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अब क्रिकबज से बात करके हुए अनुष्का ने गिल को अपने फेवरेट खिलाड़ी बताते हुए कहा, ‘2016 टी20 वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली की पारी ने मुझे हैरान कर दिया था. उन्होंने हमारे लिए बेंचमार्क सेट किया, चाहे वह फिटनेस हो, माइंडसेट हो, स्किल्स हों, कंसिस्टेंसी हो, डिटरमिनेशन हो, ग्रिट हो, उन्होंने सभी बॉक्स में टिक किया. गिल अभी मेरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं.’ 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: वडोदरा वनडे से पहले बदला टीम इंडिया का स्क्वाड, ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

---विज्ञापन---

च्छा रहा अनुष्का शर्मा का WPL डेब्यू 

22 वर्षीय युवा महिला खिलाड़ी अनुष्का शर्मा विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में गुजरात जायंट्स वूमेन टीम का हिस्सा हैं. जहां पर उन्होंने अपने डेब्यू मैच में यूपी वॉरियर्स वूमेन टीम के खिलाफ 30 गेंदों में 146.67 की स्ट्राइक रेट से 44 रनों की पारी खेली. जिसमें 7 चौके शामिल थे. अनुष्का की इस पारी के कारण ही उनकी टीम को अंत में 10 रनों से जीत मिली. इस विमेंस प्रीमियर लीग के सीजन में कमाल का प्रदर्शन करके अनुष्का भारतीय टीम के लिए दावा मजबूत करना चाहेंगी. अनुष्का पहली गेंद से ही आक्रामक बल्लेबाजी करना जानती हैं. ऐसे बल्लेबाजों की तलाश में फिलहाल भारतीय महिला टीम नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: शुभमन गिल ने अपनाया केएल राहुल वाला ‘टोटका’, पहले वनडे में प्रिंस का खुला खाता 


Topics:

---विज्ञापन---