TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

आंद्रे रसेल ने किया IPL से रिटायरमेंट का ऐलान, ऑक्शन से पहले फैंस को दिया तगड़ा झटका

Andre Russell IPL Retirement: आंद्रे रसेल को कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था. आंद्रे ने KKR से सफर खत्म होने के बाद IPL को ही हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. रसेल ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट डालकर फैंस को अपने रिटायरमेंट के बारे में जानकारी दी.

IPL से रिटायर हुए आंद्रे रसेल

Andre Russell IPL Retirement: IPL 2026 ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने आंद्रे रसेल को रिलीज कर दिया. सभी टीमें IPL 2026 की नीलामी में उन्हें अपने साथ जोड़ने को लेकर उत्साहित थी. इसके पहले आंद्रे रसेल ने अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला लिया. उन्होंने IPL से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. 12 साल तक वो KKR के लिए खेले और अब रसेल ने फैसला किया कि वो किसी नई टीम से नहीं खेलेंगे और उन्होंने IPL को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. ये फैंस के लिए तगड़ा झटका है.

आंद्रे रसेल ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

रसेल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला और कैप्शन द्वारा बताया कि वो IPL से रिटायर हो रहे हैं. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'मैं IPL को अलविदा कह रहा हूं लेकिन इस रंग को नहीं. IPL में ये सफर कितना शानदार रहा है. 12 सालों की यादें और KKR परिवार से खूब प्यार मिला. मैं अभी भी दुनिया की अन्य क्रिकेट लीग में छक्के लगाऊंगा और विकेट लेता रहूंगा. पता है सबसे अच्छी बात क्या है? मैं घर नहीं छोड़ रहा हूं. आप मुझे KKR सपोर्ट स्टाफ में नए किरदार में देखेंगे. 2026 में मैं पावर कोच के रूप में नजर आऊंगा. नया अध्याय लेकिन वैसी ही ऊर्जा. हमेशा ही नाइट रहूंगा.'

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- विराट कोहली के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद इस टूर्नामेंट में लेंगे हिस्सा!

---विज्ञापन---

रसेल बन गए KKR के पावर कोच

आंद्रे रसेल अब कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मैदान पर भले ही नजर नहीं आएंगे लेकिन वो बतौर कोच टीम के साथ होंगे. उन्हें पावर कोच की जिम्मेदारी मिली है. वो IPL इतिहास के पहले पावर कोच रहेंगे. उनका काम अपनी टीम के प्लेयर्स को बल्लेबाजी में मदद करना और ताकत का उपयोग करके बड़े-बड़े शॉट्स लगाने की कला सिखाना है. रसेल बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं और अब वो अपनी टीम के साथियों को उनकी तरह खेलना सीखा सकते हैं.

आंद्रे रसेल का IPL करियर

आंद्रे रसेल ने 2012 में IPL खेलना शुरू किया था. दो सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ नजर आने के बाद KKR ने उन्हें खरीदा. वो 12 साल तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले और उनके लिए कई मैच विनिंग पारी खेली. उनके स्टैट्स कुछ इस प्रकार हैं:

  • मैच: 140
  • पारी: 115
  • रन: 2651
  • सर्वाधिक स्कोर: 88*
  • औसत: 28.2
  • स्ट्राइक रेट: 174.17
  • अर्धशतक: 12
  • चौके: 186
  • छक्के: 223

ये भी पढ़ें:- IPL से रिटायरमेंट लेने के बाद फिर KKR के खेमे में शामिल हुए आंद्रे रसेल, आगामी सीजन के लिए मिली बड़ी जिम्मेदारी


Topics:

---विज्ञापन---