Ranji Trophy 2025-26: क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों को कई बार अजीबोगरीब तरीके से आउट होते हुए देखा गया है. अब रणजी ट्रॉफी 2025-26 में एक ऐसा विकेट गिरा है, जिसने सभी को गली क्रिकेट की याद दिला दी है. 20 साल बाद कोई बल्लेबाज गेंद को दो बार बल्ले से मारने के कारण आउट दिया गया. दरअसल, मणिपुर और मेघालय के बीच रणजी ट्रॉफी प्लेट लीग मैच चल रहा है. इस मुकाबले में मणिपुर के अजय लामबम सिंह गेंद को दो बार मारने के कारण आउट दे दिए गए. 20 साल पहले जम्मू कश्मीर के ध्रुव महाजन ऐसे आउट हुए थे और अब दोबारा ऐसा कोई मामला देखने को मिला है.
दो बार गेंद को मारने के लिए दिया गया आउट
मणिपुर और मेघालय के बीच रणजी ट्रॉफी प्लेट लीग मैच में अजय लामबम सिंह बल्लेबाजी कर रहे थे. इसी बीच मेघालय के आयरन बोरा की गेंद पर डिफेंस करने के चक्कर में उन्होंने दो बार बल्ले से गेंद को मारा. दरअसल, जब उन्होंने गेंद को बल्ले से डिफेंड किया, तो गेंद स्टंप की ओर जाने लगी. इसी बीच उन्होंने बल्ले से गेंद को रोका और दो बार गेंद को टच करने के लिए उन्हें आउट दे दिया गया. अजय लामबाम पवेलियन लौट गए और ये काफी चर्चा का विषय बना.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- वैभव सूर्यवंशी ने गंवाया पाकिस्तानी प्लेयर की ‘हेकड़ी’ निकालने का मौका, एक गलती ने कराया तगड़ा नुकसान
---विज्ञापन---
नियमों को लेकर वेन्यू ऑफिशियल ने क्या कहा?
वेन्यू ऑफिशियल ने क्रिकइन्फो को बताया कि अजय लामबाम सिंह गेंद को पैड से दूर कर सकते थे लेकिन उन्होंने इसके लिए बल्ले का उपयोग किया. इसी वजह से अंपायर धर्मेश भरद्वाज ने उन्हें आउट दे दिया. मेघालय ने दूसरी बार गेंद के टच होने के बाद अपील की और अंपायर ने फैसला सुना दिया. हालांकि, एमसीसी के नियमों के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी अपने विकेट को बचाने के लिए बल्ले या हाथ का उपयोग करता है, तो नॉटआउट कहलाता है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आर अश्विन ने भी सोशल मीडिया पर इसे अंपायर का गलत फैसला बताया और कहा कि ये गली क्रिकेट ने नियम की तरह है.
ये भी पढ़ें:- जीतकर भी फंसा टीम इंडिया का सेमीफाइनल, किसके सामने होगी टक्कर अभी भी तय नहीं!