TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

T20 WC 2024: भारत के इन 3 खिलाड़ियों ने युगांडा को विश्व कप में पहुंचाया, किया ऐतिहासिक उलटफेर

युगांडा ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसमें भारत के रहने वाले 3 खिलाड़ियों ने अहम योगदान निभाया है।

Image Credit- Social Media
T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए 20 टीमें कनफर्म हो गई है। इन टीमों में सबसे अधिक चर्चित टीम रही युगांडा, जो विश्व कप क्वालीफायर में कई टीमों को मात देकर विश्व कप के लिए क्वालीफाई हो गई है। युगांडा उन 20 टीमों में शामिल हो चुकी है, जो आईसीसी टी20 विश्व कप खेलने वाली है। लेकिन क्या आपको पता है कि युगांडा को विश्व कप में क्वालीफाई कराने में 3 भारतीय खिलाड़ियों का बड़ा योगदान रहा है, जो है भारत का लेकिन युगांडा के लिए खेलता है। चलिए आपको बताते हैं कौन हैं ये 3 खिलाड़ी। ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024 का लोगो आया सामने, वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में होगा महामुकाबला

गुजरात के हैं युगांडा के खिलाड़ी रोनक पटेल

भारत के रहने वाले, जो युगांडा के लिए खेलते हैं पहले खिलाड़ी हैं रोनक पटेल। 35 साल के रोनक का जन्म गुजरात के आणंद में शहर में हुआ था। खिलाड़ी ने अपना बचपन गुजरात में ही बिताया था। रोनक को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का काफी शौक था। उन्होंने कई वर्षों तक जिला स्तर पर क्रिकेट खेला है। रोनक साल 2017 में ही भारत छोड़ युगांडा आ गया। उन्होंने स्थानीय टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन किया और युगांडा की नेशनल टीम में शामिल हो गए। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अभी तक खेले गए 38 टी20 मैचों में 779 रन बनाए हैं। अफ्रीका रीजन टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में उनके बल्ले से 25.40 की औसत से 127 रन निकले हैं। ये भी पढ़ें:- भारत के स्टार खिलाड़ी ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए हुए नॉमिनेट, दो ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी शामिल

मुंबई के हैं युगांडा के खिलाड़ी अल्पेश रमजानी

युगांडा के लिए खेलने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं अल्पेश रमजानी, जो भारत के रहने वाले थे। 29 साल के अल्पेश का जन्म भी मुंबई में हुआ था। अपने क्रिकेट करियर में आगे बढ़ने के लिए वह भारत छोड़ युगांडा चले गए। ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अभी तक खेले गए कुल 30 टी20 मैचों में 29.43 की औसत से 471 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 9.09 के एवरेज से 55 विकेट भी चटकाए हैं। अल्पेश ने टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में 12 विकेट लेकर टीम के लिए अहम योगदान दिया। ये भी पढ़ें:- IND vs SA: भारत के दो खिलाड़ी सीरीज से वापस ले सकते हैं नाम, नई टीम का होगा ऐलान, क्या है कारण?

गुजरात के हैं युगांडा के खिलाड़ी दिनेश नकरानी

युगांडा के लिए खेलने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं दिनेश नकरानी। वह भी गुजरात के रहने वाले हैं। कच्छ में पैदा हुए दिनेश आज से करीब 7 साल पहले ही युगांडा आ गए थे। बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने 2014 में सौराष्ट्र के लिए टी20 में डेब्यू किया था। इससे पहले वह अंडर-19 क्रिकेट में गुजरात का प्रतिनिधित्व करते थे। सौराष्ट्र टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा और रवींद्र जडेजा जैसे क्रिकेटर भी खेलते हैं। दिनेश ने युगांडा के लिए 49 टी20 इंटरनेशनल मैच में 30.83 की औसत से 740 रन बनाए है, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने 63 विकेट हासिल किए। टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में दिनेश ने 9 विकेट भी लिए।


Topics:

---विज्ञापन---