Afghanistan Series Schedule Announce: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज होने वाली है। इस सीरीज का आगाज 11 जनवरी को होगा। दोनों टीमों ने इसके लिए अपनी कमर कस ली है। इसी साल के जून महीने में टी20 विश्व कप भी होने वाला है। ऐसे में टी20 सीरीज का भी महत्व काफी बढ़ गया है। दोनों ही टीमों की पूरी कोशिश होगी कि इस सीरीज को अपने नाम कर टी20 विश्व कप के लिए मजबूत दावेदारी पेश करे ताकि कोई अन्य टीम हल्के में ना ले। इस कड़ी में अफगानिस्तान के फैंस के लिए ट्रिपल धमाल होने वाला है। भारत के खिलाफ मैच से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है। अब अफगानिस्तान को टी20 विश्व कप से पहले वनडे सीरीज और टेस्ट सीरीज भी खेलनी है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: 11 जनवरी से खेली जाएगी T20 सीरीज, कब और कहां Free में देख सकेंगे Live
अफगानिस्तान टीम का पूरा शेड्यूल
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। अफगानी फैंस भारत के खिलाफ टी20 सीरीज को लेकर तो पहले से ही उत्साहित थे। अब अफगानी फैंस को ओडीआई और टेस्ट सीरीज का भी आनंद मिलने वाला है। बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज के बाद अफगानिस्तान को किसी अन्य टीम के साथ वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है। अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज और 3 वनडे मैचों की सीरीज के अलावा एक टेस्ट मैच भी होने वाला है। अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 2 फरवरी से 6 फरवरी के बीच खेला जाएगा। इसके बाद अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आगाज 9 फरवरी को होने वाला है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 फरवरी और फिर तीसरा मुकाबला 14 फरवरी के बीच होने वाला है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: रोहित शर्मा के निशाने पर 5 बड़े रिकॉर्ड, अफगानिस्तान सीरीज में हिटमैन रच सकते हैं इतिहास
28 फरवरी से एकमात्र टेस्ट मैच
अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज 17 फरवरी सो होने वाली है। इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 फरवरी और तीसरा मुकाबला 21 फरवरी को खेला जाएगा। श्रीलंका में श्रीलंका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट का सीरीज खेलने के बाद अफगानिस्तान यूएई जाएगा और वहां आयरलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगा। अफगानिस्तान को आयरलैंड के खिलाफ भी टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेलना है। आयरलैंड के खिलाफ श्रीलंका अपना एकमात्र टेस्ट मैच 28 फरवरी से 3 मार्च के बीच खेलेगा। इसके बाद 7 मार्च से 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा और 15 मार्च से 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा।